लुधियाना में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के अभियान के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के अभियान के तहत जागृत करने के लिए भव्य शोभायात्रा लुधियाना में न्यू आंबेडकर नगर ग्यासपुरा के श्री राम जानकी बाला जी मंदिर से बाजारों में निकाली गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:35 PM (IST)
लुधियाना में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के अभियान के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

लुधियाना, जेएनएन। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के अभियान के तहत जागृत करने के लिए भव्य शोभायात्रा न्यू आंबेडकर नगर ग्यासपुरा के श्री राम जानकी बाला जी मंदिर से पीपल चौक, लोहारा रोड, ईस्टमैन चौक, सुआ रोड, ग्यासपुरा मिनी रोज गार्डेन, प्रियतम कालोनी से तैतीस फूटा रोड होते हुए पुनः श्री राम जानकी बाला जी मंदिर में निकाली गई। प्रीच कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल कृष्णा नगर के मैनेजिंग डायरेक्टर व पूर्वांचली नेता चंद्रभान चौहान व सुबौध चौहान की तरफ से विशाल भंडारा लगाया गया।

इस मौके पर सभी राम भक्तों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर आरएसएस प्रांत गोशाला टोली के प्रमुख रमेश सिंगला, बीजेपी नेता रजनीश धीमान, राम जानकी मंदिर के प्रधान मुनींद्र नाथ राय, श्री राम सेवा संघ के प्रधान महीप सिंह, न्यू सम्राट कालोनी के प्रधान बृजभूषण सिंह, बीजेपी नेता सुरेश अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अमित गोयल, कविता देवी, एमएस राज, दिनेश मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, गोकरण तिवारी, नीरज झा, संत तिवारी, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला, प्रभाशंकर तिवारी, सुखविंदर सिंह राणा, सुरेंद्र नागपाल, डीएस बीएस ठाकुर, दिनेश वर्मा, खेलार चंद गुप्ता, रामजस चौधरी, द्वारिका यादव, राजेंद्र शर्मा, विजय तिवारी, विनोद पांडेय, रामु यादव व अन्य कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी