दवा विक्रेताओं के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक

सिटी पुलिस स्टेशन में नए एसएचओ कमलजीत सिंह ने शनिवार को शहर के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की। इसमें दवा विक्रेताओं ने उनको आ रही दिक्कतों को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा की। उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:03 PM (IST)
दवा विक्रेताओं के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक
दवा विक्रेताओं के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक

संसू, रायकोट : सिटी पुलिस स्टेशन में नए एसएचओ कमलजीत सिंह ने शनिवार को शहर के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की। इसमें दवा विक्रेताओं ने उनको आ रही दिक्कतों को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा की। उधर थाना प्रभारी ने दवा विक्रेताओं से नशे की रोकथाम के लिए सहयोग मांगा। साथ ही उनको अगाह किया कि मनोचिकित्सक में उपयोग होने वाली दवाओं की बिक्री वे डॉक्टर की पर्ची के बिना ना करें। इसके बिना उन्होंने हर एक मेडिकल स्टोर पर कैमरे का होना अनिवार्य बताया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें इसे लेकर बार बार चेकिग करेंगी। इसके अलावा सभी दवा विक्रेताओं की एक सूची तैयार की गई, जिसमें उनके नाम, नंबर व लाइसेंस नंबर वगैरह दर्ज किए गए। थाना प्रभारी ने दवा विक्रेताओं को अपना नंबर भी दिया और कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो सीधा उनसे बात कर सकते हैं। इस मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान बलदेव खुराना ने थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि रायकोट दवा विक्रेताओं की यूनियन हर तरह से निर्देशों का पालन करेगी व प्रशासन के साथ सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के कई दवा विक्रेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी