शिवसेना ने मनाया स्थापना दिवस, शहीदों की दी श्रद्धांजलि

शिव सेना बाला साहेब ठाकरे से जुड़े नेताओं और सदस्यों ने पार्टी का 55वां स्थापना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:59 PM (IST)
शिवसेना ने मनाया स्थापना दिवस, शहीदों की दी श्रद्धांजलि
शिवसेना ने मनाया स्थापना दिवस, शहीदों की दी श्रद्धांजलि

जासं, लुधियाना : शिव सेना बाला साहेब ठाकरे से जुड़े नेताओं और सदस्यों ने पार्टी का 55वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद जरूरतमंदों को खाना वितरित किया। पार्टी के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रवक्ता चंद्रकांत चड्ढा, ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिकू, संगठन मंत्री चंद्र कालड़ा, उपाध्यक्ष मनी शेरा, युवा सेना के प्रदेश सचिव गौतम सूद व लीगल सेल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट नितिन के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन किया और उसके बाद सतलुज पुल के निकट बने श्री कृष्णा पिगलवाड़ा अनाथ आश्रम पहुंच कर बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान वितरित किया। इस अवसर पर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के भवानी सेना से प्रदेश महासचिव पूजा नरूला, सचिव हरप्रीत कौर, जिला प्रधान रजिदर सिंह भाटिया, शहरी प्रमुख बसन्त भोला, जिला सीनियर उप प्रमुख दविदर वर्मा, युवा विग के जिला प्रमुख कुणाल सूद, व्यापार सेना उपाध्यक्ष योगेश बांसल, महिला सेना की खन्ना जिला प्रधान जसविन्दर कौर, देहाती जिला प्रधान रजिदर कुमार भाटिया, राकेश देम, उपाध्यक्ष विमल गुप्ता, वार्ड प्रधान दविदर देम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी