गांव चीमा में कोआपरेटिव सोसायटी चुनाव में शिअद की जीत

कोआपरेटिव सोसायटी गांव चीमा के चुनावों में शानदार वोट हासिल करते हुए 11 उम्मीदवारों में से शिरोमणि अकाली दल ने सात सीटों पर जीत दर्ज की। इस मौके पूर्व विधायक एसआर कलेर ने कहा कि गांव की कोआपरेटिव सोसायटी के चुनाव संवेदनशील स्थिती में थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:52 PM (IST)
गांव चीमा में कोआपरेटिव सोसायटी चुनाव में शिअद की जीत
गांव चीमा में कोआपरेटिव सोसायटी चुनाव में शिअद की जीत

संवाद सहयोगी, जगराओं : कोआपरेटिव सोसायटी गांव चीमा के चुनावों में शानदार वोट हासिल करते हुए 11 उम्मीदवारों में से शिरोमणि अकाली दल ने सात सीटों पर जीत दर्ज की। इस मौके पूर्व विधायक एसआर कलेर ने कहा कि गांव की कोआपरेटिव सोसायटी के चुनाव संवेदनशील स्थिती में थे। शिरोमणि अकाली दल की ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि लोग खुले तौर पर शिरोमणि अकाली दल के साथ है।

इस मौके सोसायटी के नए चुने गए प्रधान कुलविदर सिंह, सीनियर उप प्रधान गुरतेज सिंह, उपप्रधान जगदेव सिंह, सदस्य लखबीर सिंह, जगतार सिंह, मोहन सिंह और नवदीप कौर को बधाई दी और उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।

इस मौके जिला प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, आत्मा संघ बसुवाल, सर्कल प्रधान परमिदर सिंह, डायरेक्टर जसवीर सिंह देहडका, किसान विग के प्रधान सतनाम सिंह, आईटी सेल के प्रधान गुरप्रीत सिंह ,पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, प्रधान मलकीत सिंह, पंच बलविदर सिंह, अजीत सिंह, जसप्रीत सिंह ,बलवंत सिंह नंबरदार, शमशेर सिंह, बलविदर सिंह, निर्मल सिंह ,रणदीप सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी