शेरे-ए-नेशनल पैंथर्स पार्टी ने की बैठक, सरकार पर किसान व मजदूरों के साथ धोखा करने के लगाए आरोप

राष्ट्रीय सुप्रीमो किशन लाल शर्मा व पंजाब यूथ प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि शेरे-ए-नेशनल पैंथर्स पार्टी पूरी तरह से अपने साथियों के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार का विरोध करते हुए विधेयक को वापस लेने की मांग करती है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:29 PM (IST)
शेरे-ए-नेशनल पैंथर्स पार्टी ने की बैठक, सरकार पर किसान व मजदूरों के साथ धोखा करने के लगाए आरोप
पार्टी ने राज्य सरकार का विरोध करते हुए कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग की।

लुधियाना, जेएनएन। साहनेवाल गांव गोविंद गढ़ माता भाग कौर नगर में शेरे-ए-नेशनल पैंथर्स पार्टी की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय सुप्रीमो किशन लाल शर्मा व पंजाब यूथ प्रधान नरेश कुमार की देखरेख में किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने कृषि विधेयक पास करके उनके साथ धोखा किया है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में जगह-जगह रोष प्रदर्शन व धरना लग रहा है।

शेरे-ए-नेशनल पैंथर्स पार्टी पूरी तरह से अपने साथियों के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार का विरोध करते हुए विधेयक को वापस लेने की मांग करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय सुप्रीमो किशन लाल शर्मा, महिला प्रमुख रानी शर्मा, युवा प्रधान नरेश कुमार, इंद्रजीत कौर, किरन यादव, परमजीत कौर, पूनम आदि उपस्थित रहे।

कैलास नगर मंडल के प्रभारी योगेंद्र मकोल का जोरदार स्वागत

लुधियाना। भाजपा कैलाश नगर मंडल की एक बैठक मंडल के प्रधान रोमी मल्होत्रा की अध्यक्षता में नूरवाला रोड पर रोमी मल्होत्रा के दफ्तर में हुई। इस बैठक में नव नियुक्त मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र मकोल, नवनियुक्त जिलाकार्यकारिणी शिवपुरी मंडल के प्रभारी लक्की शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।

कैलाश नगर मंडल के नवनियुक्त मंडल प्रभारी का मंडल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा की सीनियर नेता डॉ. सतीश कुमार, राकेश नागपाल, रंजीत सिंह नीता, संतोष कुमार, नीलम टंडन, प्रेम खेड़ा, रवि अग्रवाल, पवन अरोड़ा, यस कुमर, विनीत तिवारी, परवीन कुमारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी