फ्रांस की सरकार और कट्टरपंथियों पर बरसे शाही इमाम

फ्रांस की सरकार और वहां की एक पत्रिका की ओर से लगातार इस्लाम धर्म को आतंकवाद से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश की जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:16 AM (IST)
फ्रांस की सरकार और कट्टरपंथियों पर बरसे शाही इमाम
फ्रांस की सरकार और कट्टरपंथियों पर बरसे शाही इमाम

जासं, लुधियाना : फ्रांस की सरकार और वहां की एक पत्रिका की ओर से लगातार इस्लाम धर्म को आतंकवाद से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश की जाती है। इस गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। यह बात जामा मस्जिद से शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब-उर्र-रहमान सानी लुधियानवी ने कही। फ्रांस के कट्टरपंथियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि वे विश्व भर में इस्लाम धर्म की लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं। इसी कारण वह ओछे हथकंडे अपनाकर इस धर्म को आतंकवाद से जोड़ना चाहते हैं। फ्रांस ने पहले भी ऐसी नापाक हरकतें की हैं। इसलिए उसे बाज आना चाहिए।

chat bot
आपका साथी