Oxygen Da Langar: शिरोमणि कमेटी ने लुधियाना के गुरुद्वारे में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सेवा की शुरू

Oxygen Da Langar लुधियाना में कोरोना महामारी दौरान कई मरीज ऑक्सीजन की कमी कारण जान गंवा बैठे जिसके मद्देनजर शिरोमणि कमेटी की तरफ से कई गुरुद्वारा साहिबों में यह मशीनें भेजी गई जिससे मरीजों की जान बचाई जा सके।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:10 AM (IST)
Oxygen Da Langar: शिरोमणि कमेटी ने लुधियाना के गुरुद्वारे में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सेवा की शुरू
लुधियाना में आक्सीजन की किल्लत हाेगी दूर। (सांकेतिक तस्वीर)

श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना) जेएनएन। Oxygen Da Langar: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सेवा शुरू कर दी है। शिरोमणि कमेटी मेंबर हरजिंदर कौर पवात और उनके पति हरजतिंदर सिंह बाजवा के प्रयासों से पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर माछीवाड़ा पहुंचे। मशीनों की शुरुआत अकाली नेता संता सिंह उमैदपुर, शिरोमणि कमेटी मैंबर रघवीर सिंह सहारन माजरा और हलका मुख्य सेवादार परमजीत सिंह ढिल्लों ने करवाई।

उक्त नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान कई मरीज ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवा बैठे जिसके मद्देनजर शिरोमणि कमेटी की तरफ से कई गुरुद्वारा साहिबों में यह मशीनें भेजी गई जिससे मरीजों की जान बचाई जा सके। इस मौके गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सरबदयाल सिंह और हरजतिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि यह ऑक्सीजन वाली मशीनें मरीज जरूरत पड़ने पर अपने घर ले जा सकते हैं जिसका कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा यह मुफ्त सेवा शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें-Vaccine Da Langar : कोरोना से गई मां की जान, बेटे ने रस्म किरया पर लगाया वैक्सीन लंगर; 225 लोगों काे लगवाया टीका

ये रहे माैजूद

इस मौके पर सर्कल जत्थेदार कुलदीप सिंह जातीवाल, अमरीक सिंह हेडिय़ां, हरदीप सिंह बहिलोलपुर, शहरी प्रधान जसपाल सिंह जज, जसमेल सिंह बौंदली, गुरदेव सिंह छौड़ियां, पंडित गयान प्रकाश व अन्रू आदि मौजूद रहे।

रायकोट में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को दी है मंजूरी

महाननर में ऑक्सीजन का संकट दूर हाेने के आसार है। पंजाब सरकार की ओर से सिविल अस्पताल रायकोट में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई थी। श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डाॅ. अमर सिंह के प्रयासों से यह संभव हुआ है। इस प्लांट के निर्माण में पचास लाख रुपये की लागत आएगी।

वरिष्ठ यूथ कांग्रेस नेता कामिल बोपाराय का कहना है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझना पड़ा था। ऐसा फिर न हो, इसके लिए सांसद ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात करके रायकोट में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी