एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने फेडरेशन प्रधान ग्रेवाल के साथ की बैठक

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और सिखों के मुद्दों पर चर्चा की जो सिख संघर्ष का हिस्सा थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:12 PM (IST)
एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने फेडरेशन प्रधान ग्रेवाल के साथ की बैठक
एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने फेडरेशन प्रधान ग्रेवाल के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, जगराओं : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और सिखों के मुद्दों पर चर्चा की, जो सिख संघर्ष का हिस्सा थे। भाई ग्रेवाल के जगराओं स्थित आवास पर पहुंचे शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी पंथिक संगठन होने के नाते हर सिख को उससे काफी उम्मीदें हैं। शिरोमणि कमेटी के हर सदस्य और हर कर्मचारी को संगत की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लगन से काम करना चाहिए, वे इस दिशा में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख पंथ के सभी संगठन, संप्रदाय और सिख संस्थान पंथ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और सभी को पंथिक मामलों में साथ लिया जाएगा।

इस दौरान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी केके अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी को बधाई दी और पंथिक गतिविधियों के लिए सिख संगठनों के नेताओं के साथ की जा रही बैठकों को एक अच्छी पहल बताया। इस अवसर पर फेडरेशन के नेताओं द्वारा भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में शिरोमणि कमेटी प्रधान हरजिदर सिंह धामी को सम्मानित किया गया। इस मौके टेक सिंह धनोला सदस्य शिरोमणि कमेटी, गुरबख्श सिंह खालसा सदस्य शिरोमणि कमेटी, केवल सिंह बादल, सदस्य शिरोमणि कमेटी, पूर्व विधायक एसआर कलेर, पीएसी सदस्य कंवलजीत सिंह मल्ला, अध्यक्ष चरणजीत सिंह भंडारी, पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलक, दीपिदर सिंह भंडारी, प्रताप सिंह, हरबिदर सिंह चावला, सरप्रीत सिंह कौंके, जत्थेदार कुलबीर सिंह सरना, गुरप्रीत सिंह भजनगढ़, प्रबंधक गुरजीत सिंह, तरलोक सिंह सिडाना, हरदेव सिंह बॉबी के अलावा अपार सिंह, गगनदीप सिंह सरना, गुरदीप सिंह दुआ, कंवलजीत सिंह धंजल, गुरजोत सिंह ग्रेवाल, कंवलजीत सिंह गालिब, गुरप्रीत सिंह कौंके, हरबिदर सिंह ढोलन, गुरचरण सिंह गिल और गुरुद्वारा गुरुसर साहिब के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी