वर्षो से बंद गटरों की करवाई जाएगी सफाई

दोराहा शहर में सीवरेज की समस्या पिछले करीब 20 से 22 वर्षों से चली आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:16 PM (IST)
वर्षो से बंद गटरों की करवाई जाएगी सफाई
वर्षो से बंद गटरों की करवाई जाएगी सफाई

जेएनएन, दोराहा : दोराहा शहर में सीवरेज की समस्या पिछले करीब 20 से 22 वर्षों से चली आ रही है। जिसके चलते सीवरेज ओवरफ्लो कर गली मोहल्लों में पानी जमा हो जाता है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। दोराहा नगर कौंसिल की ओर से लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए बाहर से सुपर सेक्शन मशीनें मंगवा कर इन गटरों की सफाई की जा रही है। इससे लोगों की बहुत पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी। शनिवार को दोराहा नगर कौंसिल के प्रधान सुदर्शन शर्मा पप्पू ने अन्य पार्षदों के साथ जाकर मौके पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोराहा नगर कौंसिल के प्रधान सुदर्शन शर्मा पप्पू ने बताया कि दोराहा शहर में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी व सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या पिछले करीब 20 से 25 वर्षों से चली आ रही है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने इस बार शहर निवासियों को वायदा किया था कि वह इस समस्या का हल पहल के आधार पर करेंगे। इसके तहत नगर कौंसिल दोराहा द्वारा 10 लाख के करीब लागत का टेंडर लगाकर इन सभी गटरों की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। सुदर्शन शर्मा पप्पू ने बताया कि पहले सभी मुख्य लाइनों को साफ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी यह मशीनें बाहर से मंगवाई गई है। परंतु अगर यह मशीनें पूर्ण रूप से कामयाब होती हैं तो शहर की जरूरत के हिसाब से नगर कौंसिल द्वारा अपनी खुद की मशीन खरीदेगा। वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे लोग अपने टुल्लू पंप का कम से कम प्रयोग करें और कम ही पानी को बहाए। जिसके चलते इन गटरों में ज्यादा पानी ना आए हो अच्छे ढंग से सफाई हो सके। इस मौके उनके साथ पार्षद रणजीत सिंह, पार्षद काका बाजवा, पार्षद कुलवंत सिंह, पार्षद नवजीत सिंह बॉबी तिवारी, मनदीप सिंह मानगट, पार्षद हरनेक सिंह ,इंस्पेक्टर अजय कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी