बसंत विहार एक्सटेंशन व आनंदपुरी में सीवरेज जाम की समस्या हुई आम, लोग हो रहे परेशान

इलाके के लोग सीवरेज की समस्या को लेकर पार्षद से लेकर निगम अफसरों तक को भी शिकायत दे चुके हैं लेकिन उनकी समस्या की तरफ प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:08 PM (IST)
बसंत विहार एक्सटेंशन व आनंदपुरी में सीवरेज जाम की समस्या हुई आम, लोग हो रहे परेशान
बसंत विहार एक्सटेंशन व आनंदपुरी में सीवरेज जाम की समस्या हुई आम, लोग हो रहे परेशान

लुधियाना, जेएनएन। बसंत विहार एक्सटेंशन, आनंदपुरी में कई दिन से सीवरेज जाम है। जिसकी वजह से सीवरेज का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर जमा हो रहा है। जब हल्की बारिश भी होती है तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी इलाके के लोगों की समस्या हल नहीं हो रही। इलाका निवासी पार्षद से लेकर निगम अफसरों तक को शिकायत दे चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

इलाकानिवासी अशोक खालसा, कृष्ण कुमार बांडा, सुनील कुमार, जसपाल सिंह, लक्की, मनु अरोड़ा ने कहा कि पार्षद के दफ्तर से सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई महीनों से लोग सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या की तरफ प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो इलाके के लोगों को निगम दफ्तर में धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कि बरसात के सीजन में गंदे पानी की वजह से इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। उधर, पार्षद पल्लवी विनायक का कहना है कि वार्ड में एक किनारे से मशीनों से सफाई की चल रही है। इस समस्या का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी