जन्मोत्सव पर साई लाडी शाह का किया गुणगान

सेवादार यूथ क्लब की ओर से साई लाडी शाह का जन्मोत्सव प्रधान निशांत सूद की अध्यक्षता में केक काटकर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:15 AM (IST)
जन्मोत्सव पर साई लाडी शाह का किया गुणगान
जन्मोत्सव पर साई लाडी शाह का किया गुणगान

संस, लुधियाना : सेवादार यूथ क्लब की ओर से साई लाडी शाह का जन्मोत्सव प्रधान निशांत सूद की अध्यक्षता में केक काटकर मनाया। सूफी गायक सरदार अली ने गुणगान किया। उन्होंने कवालियां 'यह कैसा जादू तूने निगाहें यार किया, मैं बेकरार न था, तेनू बेकरार किया, रब द शुक्र करां, तेरे आऊं लिए लाडी साई, कसम रब दी न रे पावां तेरे दीदार तो बिना आदि प्रस्तुत की। अली ने कहा कि कोरोना महामारी के वजह से साई वाला मेला भी ऑनलाइन हुआ। समाज सेवक निशांत सूद द्वारा श्री दंडी स्वामी रोड स्थित दरबार खवाजा गरीब नवाज दरगाह में माथा टेका और केक काटा गया। इसी तरह श्री दंडी स्वामी चौक राधे राधे पूजा भंडार में सूफी गायक सरदार अली द्वारा वहां भी केक काटा गया। इसी तरह मल्हार रोड रुतबा रेस्टोरेंट में संदीप बजाज निटी के सानिध्य में साई लाडी शाह का जन्मोत्सव मनाया गया। समारोह में मंच संचालन की रस्म रितेश कपूर ने निभाई। इस दौरान धार्मिक गायक कुमार संजीव, शिव भारद्वाज ने साई लाडी शाह की भेंट से उनको याद किया।

सूफी गायक सरदार अली को किया सम्मानित

सेवादार यूथ क्लब उपकार नगर के प्रधान व समाज सेवक निशांत सूद मनु के कार्यालय हैबोवाल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूफी गायक सरदार अली विशेष रूप से पहुंचे। निशांत सूद मनु ने गायक सरदार अली को बुके देकर सम्मानित किया। गायक सरदार अली का केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। निशांत सूद मनु ने कहा कि गायक सरदार अली अपनी सूफियाना आवाज से लोगों के दिल मे राज करते है और अपनी गायकी से युवा वर्ग को धार्मिक कार्यों की तरफ जोड़ते है। इसी तरह सूफी गायक सरदार अली ने समाज सेवक निशांत सूद द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी