Ludhiana Covid Cases Update: 18 दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं, सात नए मामले आए सामने

Ludhiana Covid Cases Update जिले में अब तक 85172 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.54 प्रतिशत है। इससे सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:02 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: 18 दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं, सात नए मामले आए सामने
लुधियाना में काेराेना के मामले कम हाे रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण  संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में बुधवार को कोरोना के सात नए मामले आए है, जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में पिछले 18 दिनों से कोरोना से कोई मौत नही हुई है। वहीं जिले में अब एक्टिव केस 51 रह गए हैं, जिनमें से 34 केस होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 10 केस निजी अस्पतालों में हैं।

सरकारी अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। वेंटिलेटर पर लुधियाना का एक मरीज है जबकि दूसरे जिलों के तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिले में अब तक 85172 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.54 प्रतिशत है। इससे सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें-Indian Railway News: पंजाब के हजाराें यात्रियों को साैगात, हाेशियारपुर के लिए चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन; जानें कब हाेगी सेवा शुरू

27 जगहों पर लगे कैंप में 7221 लोगों को लगी वैक्सीन

सेहत विभाग की ओर से मंगलवार को 27 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 7 हजार 221 लोगों की वैक्सीनेशन की गई थी। इनमें 18 से 44 साल की उम्र वाले 299 लोगों को काेविशील्ड व 22226 लोगों काे कोवैक्सीन पहली डोज लगी, जबकि 45 से 60 साल की उम्र 522 लोगों, 60 साल से अधिक उम्र के 271 लोगों और 42 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज लगी। वहीं 18 से 44 साल की उम्र के 200 लोगों को कोविशील्ड और 2598 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगी।

इसी तरह 45 से 60 साल की उम्र के 736 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 306 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 21 फ्रंटलाइन वर्करों को भी दूसरी डोज लगी।जिले में अब तक 15 लाख 34 हजार 713 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उधर, बुधवार को दो जगहों यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स व यूपीएचसी माडल टाउन में वैक्सीनेशन होगी।

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों पर पंजाब से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत, संसद भवन के समक्ष MP रवनीत बिट्टू व हरसिमरत आमने-सामने

chat bot
आपका साथी