राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले गिरोह के सात सदस्य धरे

राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को खन्ना पुलिस ने काबू किया है। इनके कब्जे से चोरी के 54 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस लूट और स्नेचिग करने वाले एक गिरोह की लगातार तलाश कर रही थी। उसी दौरान यह सफलता मिली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:51 PM (IST)
राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले गिरोह के सात सदस्य धरे
राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले गिरोह के सात सदस्य धरे

जागरण संवाददाता, खन्ना : राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को खन्ना पुलिस ने काबू किया है। इनके कब्जे से चोरी के 54 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस लूट और स्नेचिग करने वाले एक गिरोह की लगातार तलाश कर रही थी। उसी दौरान यह सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार सीआइए स्टाफ खन्ना के इंचार्ज एसआइ सिकंदर सिंह की देखरेख में एएसआइ प्रमोद कुमार पुलिस पार्टी के साथ जीटी रोड भादला के पास अलौड़ में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली की दीपक कुमार उर्फ सिकंदर निवासी धर्मपुरा मोहल्ला पटियाला हाल निवासी गांव लाडपुर थाना मंडी गोबिंदगढ़, बलजिंदर सिंह उर्फ किन्दा निवासी गांव बडगुजरा, विशाल कुमार निवासी गांव तूरां और संदीप सिह गांव तूरां लोगों से मोबाइल छीनते हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करके गिरोह के तीन सदस्यों दीपक कुमार, बलजिंदर सिंह और विशाल कुमार को काबू कर लिया। उनके पास से लोगों से छीने नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए। बाद में आरोपितों के घर की तलाशी ली तो छीने गए 33 और मोबाइल फोन बरामद हुए। चौथा आरोपित संदीप सिंह काबू नहीं आया।

ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ के बाद संजय पटेल, अजीत पटेल निवासी गांव रतनपुर (बिहार) हाल किराएदार मोहल्ला दलीप नगर मंडी गोबिंदगढ़, संजय राय निवासी गांव बेली बाजार (नेपाल) हाल निवासी किराएदार गांव तूरां मंडी गोबिंदगढ़, सुंदर पाल गांव पोरारा उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार गांव अजनाली को नामजद किया गया। उनको काबू किया तो 12 मोबाइल बरामद हुए। वहीं, फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी