नाबालिग बहनों से मारपीट मामले में सात पर केस दर्ज

खन्ना दो नाबालिग बहनों से बीते दिनों मारपीट करने छेड़छाड़ और धमकियां देने के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 02:31 AM (IST)
नाबालिग बहनों से मारपीट मामले में सात पर केस दर्ज
नाबालिग बहनों से मारपीट मामले में सात पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, खन्ना : समराला रोड स्थित गुरु नानक नगर में रहने वाली दो नाबालिग बहनों से बीते दिनों मारपीट करने, छेड़छाड़ और धमकियां देने के मामले में खन्ना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आने पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

शिकायतकर्ता लड़की के बयान पर पुलिस ने आरोपितों लंबू, गीता देवी, पत्नी लंबू, ज्योति, पुत्री लंबू, काला, पुत्री लंबू, सनौज, रवि व दीपक पुत्र लंबू को इस मामले में नामजद किया है। शिकायत में लड़की ने बताया कि कि वह लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। वीरवार को वह लोगों के घर से खाना बनाने के उपरांत घऱ जा रही थी, तो आरोपित काला ने उसे बाजू से पकड़कर उस पर तेजाब डालने की धमकियां दी। विरोध करने पर वह गालियां देने लगा। इसी बीच काला की बहन ज्योति और परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। उन लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटते हुए उसके पेट पर भी प्रहार कर घायल कर दिया। लोगों को पास आता देख आरोपित धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले काफी समय से आरोपित उसे घेरते हुए छेड़छाड़ करता आ रहा है। किन्नरों ने अपने ही साथी पर लगाया मारपीट का आरोप जगराओं: क्षेत्र के गांवों में बधाईं मांगने जाने पर किन्नरों ने अपने ही एक साथी पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाकर एसएसपी विवेकशील सोनी से शिकायत कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तमन्ना महंत, कविता महंत और ठंडी महंत की अगुवाई में एकत्रित होकर किन्नरों ने एसएसपी विवेकशील सोनी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि रायकोट, हठूर तथा अन्य क्षेत्रों के दर्जनों अलॉट किए हुए गांवों में जब वह बधाई मांगने जाते हैं, तो उनका एक साथी जिसने अपनी गैंग तैयार की है, उन्हें घेरकर मारपीट करते हैं । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने ही साथी को बड़ी रकम देकर यह एरिया लिए हुए हैं। इनके बाकायदा उनके पास लिखित दस्तावेज भी हैं। कविता ने कहा कि उनसे मारपीट करने की एक वीडियो भी कई बार वायरल हुई है, लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। वह थाने और पुलिस अधिकारियों के कार्यलयों में चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। वहीं एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि महंतों का एरिया को लेकर विवाद है। इस सबंधी उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इंकलाबी केंद्र पंजाब के कमलजीत खन्ना ने कहा कि अधिकतर गांवों में खुशी के समय पर किन्नरों को बधाई देने के लिए रेट तय किए हुए हैं । ऐसे ही प्रशासनिक तौर पर शहर में भी इनके बधाई रेट फिक्स किए जाएं, ताकि किसी को परेशानी का सामना करना पड़ सके।

chat bot
आपका साथी