डुप्लीकेट चाबी से नौकर ने दुकान से छह लाख रुपये चुराए

नौकर ने दुकान के ताले की डुप्लीकेट चाबी तैयार कराई और साथी समेत वहां से छह लाख रुपये की नकदी उड़ा ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:00 PM (IST)
डुप्लीकेट चाबी से नौकर ने दुकान से छह लाख रुपये चुराए
डुप्लीकेट चाबी से नौकर ने दुकान से छह लाख रुपये चुराए

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नौकर ने दुकान के ताले की डुप्लीकेट चाबी तैयार कराई और साथी समेत वहां से छह लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। थाना दरेसी पुलिस ने हैबोवाल स्थित करणवीर अस्पताला के पास रहने वाले साहिल तथा उसके अज्ञात साथी पर केस दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ दविदर सिंह ने बताया कि यह केस बस्ती जोधेवाल मेन रोड निवासी लक्ष्मण दास की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि बस्ती जोधेवाल मेन रोड पर ही उसकी अग्रवाल गारमेंट्स के नाम से दुकान है। आरोपित एक साल से उनकी दुकान पर काम कर रहा था। 15 नवंबर के दिन विभिन्न पार्टियों से करीब 6 लाख रुपये की पेमेंट आई थी। जिसे उसने गल्ले में रखा हुआ था। रात 9 बजे वो लोग दुकान बंद करके घर चले गए। अगली सुबह जब उसने दुकान खोल कर गल्ला चेक किया तो उसमें रखी वो नकदी चोरी हो चुकी थी। उसने जब सभी वर्करों से पूछताछ की तो साहिल ने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से खिसक गया। जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो देखा कि आरोपित ने अपने साथी के साथ मिल कर दुकान के पीछे वाले दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी से खोला। इसके बाद अंदर गल्ले में पड़ी नकदी चोरी करके फरार हो गया। दविदर सिंह ने कहा कि पुलिस की टीमें आरोपित के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी