मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए गांवों में लगाए सेमिनार

प्रत्येक व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए सरकार द्वारा जिला और सेशन जज/चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी लुधियाना जिला कानूनी सेवा अथारिटी लुधियाना वधीक सिविल जज सीनियर डिविजन/ चेयरपर्सन उपमंडल सरकार कानूनी सेवा कमेटी खन्ना समराला जगराओं और पायल में जाकर अपनी समस्याओं का हल करवाने के लिए निवेदन दे सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:28 PM (IST)
मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए गांवों में लगाए सेमिनार
मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए गांवों में लगाए सेमिनार

संवाद सहयोगी,जगराओं : कलेश खत्म करो, प्यार बढ़ाओ, लोक अदालतों के माध्यम से सस्ता और जल्दी इंसाफ हासिल करो.. के बैनर पर गांव लीला मेघ सिंह, लीलां पश्चिमी, शेरपुर कला, शेरपुर खुर्द, ग़ालिब कलां, ग़लिब खुर्द, गालिब रण सिंह वाला, अमरगढ़ कलेर गांवों में मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए एडवोकेट किरनजीत कौर सिद्धू और वालंटियर जगजीत सिंह की अगुआई में के विशेष सेमिनार लगाए गए। इस मौके एडवोकेट किरनजीत कौर ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए सरकार द्वारा जिला और सेशन जज/चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी लुधियाना, जिला कानूनी सेवा अथारिटी लुधियाना, वधीक सिविल जज सीनियर डिविजन/ चेयरपर्सन उपमंडल, सरकार कानूनी सेवा कमेटी खन्ना, समराला, जगराओं और पायल में जाकर अपनी समस्याओं का हल करवाने के लिए निवेदन दे सकता है और यह निवेदन खुद पहुंच कर भी दिया जा सकता है। उन्होंने गावों के लोगों को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके सरपंच वर्कपाल सिंह लीला मेघ सिंह और समूह ग्राम पंचायत लीला मेघ सिंह द्वारा एडवोकेट किरनजीत कौर सिद्धू और वालंटियर जगजीत सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर हाकम सिंह, प्रीतम सिंह, मनजोत सिंह, पंच देव सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी