पटियाला की लुटेरी दुल्हन पर कसा शिकंजा, गिरोह के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज; चार आराेपित फरार

29 जुलाई 2021 को पैसे लेने के बाद वीरपाल कौर ने शादी कर ली जिसके कुछ दिन बाद मां के बीमार होने का बहाना लगाकर वह घर से चली गई लेकिन वापिस नहीं लौटी। बाद में झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर फिर से पैसे ले लिए।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 08:57 PM (IST)
पटियाला की लुटेरी दुल्हन पर कसा शिकंजा, गिरोह के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज; चार आराेपित फरार
पटियाला की लुटेरी दुल्हन के खिलाफ दूसरा केस दर्ज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना जुल्का पुलिस द्वारा फर्जी शादियां कर ठगी मारने वाले गिरोह के खिलाफ दूसरा केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नए आरोपितों के नामों का खुलासा हुआ है। यह मामला नवीन कुमार निवासी गांव दिसौर खेड़ी थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर, हरियाणा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। इस मामले में नए आरोपित लीलो निवासी कनसाला, रोहतक, संतोष, अंकुर निवासी गांव गरौंडा जिला पानीपत, चरणदास व चरनदास की पत्नी निवासी पिहाेवा हरियाणा के अलावा लुटेरी दुल्हन आरोपित वीरपाल कौर, उमा निवासी गांव पावला थाना ढांड कैथल को नामजद किया गया है।

थाना जुल्का के इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि इस मामले में नौ लोग से अधिक शामिल हैं, उक्त नए आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। ऐसे ठगा था नवीन कुमार को दर्ज मामले के अनुसार नवीन कुमार ड्राइवरी करता है, जो दो महीने पहले देवीगढ़ में बस अड्डे पर बैठा चाय पी रहा था। यहां पर उक्त दुकान पर आरोपित भी थे, जो शादी की बातें कर रहे थे। नवीन कुमार ने अपनी शादी की बात की तो आरोपितों ने कहा कि वीरपाल कौर की डेढ़ लाख रुपये की मदद करने के बाद देवीगढ़ में शादी कर सकता है।

29 जुलाई 2021 को पैसे लेने के बाद वीरपाल कौर ने शादी कर ली, जिसके कुछ दिन बाद मां के बीमार होने का बहाना लगाकर वह घर से चली गई, लेकिन वापिस नहीं लौटी। बाद में झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर फिर से पैसे ले लिए। अब तक नवीन कुमार से ढाई लाख रुपये की ठगी कर चुके थे।

अब तक यह आरोपित गिरफ्तार हो चुके

जुल्का पुलिस इस मामले में आठ शादियां करने वाली तीस वर्षीय आरोपित के अलावा, मास्टरमाइंड रणवीर सिंह राणा निवासी गांव ढडरियां पटियाला, दुल्हन की मां परमजीत कौर और उमा निवासी पावला थाना डांड जिला कैथल, हरियाणा के अलावा छह शादियां करने वाली किरण बाला निवासी नाभा को गिरफ्तार कर चुकी है। किरण बाला ने छह शादियां व 10 गर्भपात करवाए हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Farmers Protest : अदाणी का साइलाे बंद हाेने से बेराेजगार युवकाें का Kisan संगठनाें से सवाल, हम भी तो किसान हैं; कहां जाएं

chat bot
आपका साथी