नैस को लेकर शिक्षा सचिव की स्कूलों में विजिट

नेशनल एचीवमेंट सर्वे(नैस) जोकि नवंबर में होने जा रहा है पर शिक्षा विभाग का पूरा फोकस है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:43 PM (IST)
नैस को लेकर शिक्षा सचिव की स्कूलों में विजिट
नैस को लेकर शिक्षा सचिव की स्कूलों में विजिट

जागरण संवाददाता, लुधियाना

नेशनल एचीवमेंट सर्वे(नैस) जोकि नवंबर में होने जा रहा है पर शिक्षा विभाग का पूरा फोकस है। इसी को लेकर शिक्षा सचिव नैस की तैयारियों को लेकर जिले के विभिन्न स्कूलों में विजिट कर रहे हैं। शनिवार शिक्षा सचिव ने सरकारी हाई स्कूल घुलाल, भामियां कलां के सरकारी हाई स्कूलों में विजिट किया, जहां वह नैस की तैयारियों को लेकर बिल्कुल संतुष्ट दिखे। शिक्षा सचिव ने इस दौरान स्कूल प्रमुख और स्टाफ को नैस लर्निंग के मैटीरियल को लेकर प्रेरित किया। बता दें कि शिक्षा विभाग नैस पेर्टन को लेकर स्कूलों, विद्यार्थियों को मैटीरियल भी उपलब्ध करवा रहा है ताकि वह इनसे अवगत हो सके। इसी को लेकर आनलाइन कोर्सेस भी तैयार किए गए हैं। हालांकि शिक्षा सचिव की इन दिनों जिला लुधियाना के अलग-अलग स्कूलों में विजिट थी जोकि केवल दो स्कूलों तक ही सीमित रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब अक्तूबर के पहले सप्ताह दोबारा शइक्षा सचिव की जिला लुधियाना के स्कूलों में विजिट होगी।

chat bot
आपका साथी