वैक्सीनेशन बढ़ाने को एसडीएम ने की जीओजी संग बैठक

एसडीएम खन्ना हरबंस सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए जीओजी संग बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:20 PM (IST)
वैक्सीनेशन बढ़ाने को एसडीएम ने की जीओजी संग बैठक
वैक्सीनेशन बढ़ाने को एसडीएम ने की जीओजी संग बैठक

जागरण संवाददाता, खन्ना

एसडीएम खन्ना हरबंस सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूर्व सैनिकों की संस्था जीओजी के साथ बैठक की। गांव कम्मा में हुई बैठक में एसएमओ मानुपुर डा. रवि दत्त और तहसील के सभी गांवों के जीओजी ने शिरकत की। एसडीएम ने अपील की कि गांवों में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाए। लोगों में फैली गलतफहमियों और अफवाहों को दूर किया जाए।

एसडीएम ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द सभी योग्य व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाए। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। मेजर चरण सिंह की अगुआई में सभी जीओजी ने खुद इस दौरान वैक्सीन लगवाई। उन्होंने प्रशासन को हर तरह का सहयोग करने का वादा किया। इस अवसर पर बीईई गुरदीप सिंह, नाजर सिंह, सरवण सिंह, हरजिदर सिंह, परवार सिंह, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, राजविदर कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी