सरकारी स्कूल राजेवाल में लगाया साइंस मेला

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेवाल में साइंस मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:58 PM (IST)
सरकारी स्कूल राजेवाल में लगाया साइंस मेला
सरकारी स्कूल राजेवाल में लगाया साइंस मेला

जागरण संवाददाता, खन्ना

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेवाल में साइंस मेले का आयोजन किया गया। प्रिसिल नवजेत शर्मा ने बताया कि ब्लाक नोडल अफसर विशाल वशिष्ट की अगुआई में यह मेला लगाया गया था। स्कूल के साइंस अध्यापकों अनीता रानी और गगन भाटिया ने इसके लिए बच्चों की तैयारी करवाई। छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें शिरकत की। आठवीं की छात्राओं हरसिमरत कौर और सहजप्रीत कौर द्वारा तैयार किया माडल आकर्षण का केंद्र रहा। गुरमनदीप सिंह व जीवन सिंह ने रेन डिटेक्टर माडल बनाकर सराहना बटोरी। छठी की छात्रा एकमजोत कौर ने पारदर्शी व अपारदर्शी अल्प पारदर्शिता को दर्शाता माडल पेश किया। इस मौके पर गुलजार मोहम्मद इकोलाहा, परमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमन पुरी, पूनम शर्मा, अनीता रानी, महिदर पाल व बलजिदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी