ंप्रकाशोत्सव को समर्पित लेख व भाषण मुकाबले करवाए

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव को समर्पित एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:50 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
ंप्रकाशोत्सव को समर्पित लेख व भाषण मुकाबले करवाए
ंप्रकाशोत्सव को समर्पित लेख व भाषण मुकाबले करवाए

जागरण संवाददाता, जगराओ : सनमति सरकारी साइंस व रिसर्च कॉलेज जगराओं की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव को समर्पित एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीके सिंह की अगुआई में करवाया गया। बेबिनार में वक्ता के तौर पर प्रो. रमनप्रीत कौर एमडी कॉलेज फार वूमेन मोगा व प्रमुख वक्ता सतनाम सिंह सलोपुरी चीफ को-आर्डिनेटर हीलिग सोशल सोसायटी उपस्थित हुए।

इस प्रोग्राम का आरंभ कॉलेज के वाइस डायरेक्टर प्रो. सुमेधा स्याल ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन उपदेश व यात्राओं की जानकारी दी। प्रमुख वक्ता सतनम सिंह सलेमुपरी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की यात्राओं, गुरु जी द्वारा बसाए गए नगरों व गुरु जी की वाणी के उपदेश बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस मौके पर प्रो. रमनप्रीत कौर ने गुरु तेग बहादुर जी की वाणी में विराग का संकल्प व उपदेश बारे जानकारी दी। प्रोग्राम के अंत में डॉ. कर्मदीप कौर ने आए शिक्षाविदों का धन्यवाद किया। प्रोग्राम का संचालन प्रो. निधि महाजन ने किया। प्रोग्राम के को-आर्डिनेटर प्रो. जतिंदर सिंह ने भी अपने विचार पेश किए। इस मौके पर प्रो. निर्मल सिंह सहित कॉलेज अध्यापक, विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज की तरफ से करवाए गए लेख मुकाबले मे पहले स्थान पर मेहर गुरबीर सिंह, दूसरे स्थान पर हरसिमरन कौर व तीसरे स्थान पर रमनदीप कौर रहे। भाषण मुकाबले में हरसिमरन कौर ने पहला स्थान हासिल किया और प्रभु सिमरन कौर बीएससी-2 नान-मेडिकल की छात्रा दूसरे स्थान पर रही।

लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम फल बांटकर लिया आशीर्वाद जागरण संवाददाता, खन्ना : लायंस क्लब खन्ना ग्रेटर की तरफ से शनिवार को खन्ना के बुल्लेपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दिन बिताया। इस दौरान बुजुर्गों को फल देकर उनका आशीर्वाद लिया। क्लब के प्रधान धरमिदर सिंह रूपराय ने बताया कि वे लंबे समय से वृद्धाश्रम से जुड़े हैं। यहां करीब 16 बुजुर्ग रहते हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा आश्रम में किए गए इंतजामों की भी सराहना की। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सचिव खुशपाल चंद, क्लब के सचिव हरविदर शंटू, उप प्रधान राजेश अनेजा, आरएस धामी, विजय वर्मा, अमित वर्मा, मनजीत सोंद, सुदेश चम, नीरज गुप्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी