बोर्ड के आदेश, 15 मई तक 12वीं प्री बोर्ड के अंक स्कूल करें अपलोड

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के सचिव द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक स्कूल अपलोड करें। इसके लिए बकायदा 15 मई तक का समय दिया गया है कि सभी सरकारी अर्ध सरकारी एफिलिएट और एसोसिएट स्कूल्स जिन्होंने 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ली थी उसके लिखित अंक रिकार्ड रखते हुए बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:42 PM (IST)
बोर्ड के आदेश, 15 मई तक 12वीं प्री बोर्ड के अंक स्कूल करें अपलोड
बोर्ड के आदेश, 15 मई तक 12वीं प्री बोर्ड के अंक स्कूल करें अपलोड

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के सचिव द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक स्कूल अपलोड करें। इसके लिए बकायदा 15 मई तक का समय दिया गया है कि सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, एफिलिएट और एसोसिएट स्कूल्स, जिन्होंने 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ली थी, उसके लिखित अंक रिकार्ड रखते हुए बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही स्कूल लागइन आईडी पर भी इसे निर्धारित समय तक अपडेट कर दें। दूसरी तरफ बोर्ड के इस निर्देश के बाद स्कूल संचालकों में असमंजस का माहौल देखने के मिल रहा है। उनका कहना है कि बोर्ड ने एक तरफ तो 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 के बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्थगित कर दी है और एक जून को होने वाली रिव्यू मीटिग में इस संबंधी कोई निर्णय लेने की बात की है। दूसरी तरफ पंद्रह मई तक प्री बोर्ड के अंक अपलोड करने के निर्देश ने चिता बढ़ा दी है। स्कूल संचालक कह रहे हैं कि आज से पहले तक तो बोर्ड ने कभी भी प्री बोर्ड के अंक अपलोड करने की बात नहीं की थी। इससे तो ऐसा लग रहा है कि बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं भी नहीं लेगा। पंजाब प्राइवेट स्कूल आर्गेनाइजेशन के जिला प्रधान एसके चावला ने कहा कि बोर्ड का बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक अपलोड करने का फैसला समझ नहीं आया। आखिर पहली बार बोर्ड ने प्री बोर्ड के अंक अपडेट करने की बात क्यों कही है। स्कूलों के लिए यह निर्देश असमंजस में डालने वाला है।

chat bot
आपका साथी