स्कूल दर्शन में सरकारी स्कूलों की खूबियां बताई

शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरपुर कलां में स्कूल दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इसके तहत विद्यार्थियों और उनके परिजनों को स्कूल का दौरा करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:04 PM (IST)
स्कूल दर्शन में सरकारी स्कूलों की खूबियां बताई
स्कूल दर्शन में सरकारी स्कूलों की खूबियां बताई

संवाद सहयोगी, जगराओं : शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरपुर कलां में स्कूल दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इसके तहत विद्यार्थियों और उनके परिजनों को स्कूल का दौरा करवाया गया। स्कूल के स्मार्ट रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, खेल के मैदान आदि दिखाते हुए स्कूल की उपलब्धियों, सरकार के यत्न, मुफ्त वर्दी, मुफ्त पुस्तकें, मुफ्त साइकिल, मुफ्त स्मार्टफोन, वजीफे तथा अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई।

स्कूल के प्रिसिपल विनोद कुमार शर्मा ने सभी आए हुए परिजनों का धन्यवाद किया। सरकारी स्कूलों का विकास देखते हुए अधिकतर परिजनों ने अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया। इस मौके लेक्चरर कमलजीत सिंह, लेक्चरर बलदेव सिंह, श्रीमती सीमा शैली, नवजोत कौर, किरणदीप कौर, परमिदर सिंह, जसवंत भारती, हरविदर सिंह, मनदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, सुखजीत सिंह, हरकमलजीत सिंह, विजय कुमार, राम प्रकाश कौर, परमजीत कौर और सुरेंद्र छाबड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी