12वीं के बाद अब स्कूलों से मांगे 10वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक

डायरेक्टर एससीईआरटी पंजाब की ओर से समूह जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुख को निर्देश दिए गए हैं कि अब दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्री बोर्ड अंकों का भी ब्यौरा दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:51 PM (IST)
12वीं के बाद अब स्कूलों से मांगे 10वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक
12वीं के बाद अब स्कूलों से मांगे 10वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डायरेक्टर एससीईआरटी पंजाब की ओर से समूह जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुख को निर्देश दिए गए हैं कि अब दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्री बोर्ड अंकों का भी ब्यौरा दें। इससे पहले पिछले सप्ताह बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के प्री-बोर्ड अंकों का ब्यौरा मांगा था, जिसके बाद स्कूलों में असमंजस की स्थिति थी कि बोर्ड ने अब से पहले तक कभी प्री-बोर्ड अंकों का ब्यौरा नहीं मांगा है। क्या बोर्ड की योजना बारहवीं की परीक्षाएं भी रद करने की तो नहीं? एससीईआरटी ने कहा है कि कोविड-19 के चलते सेशन 2020-21 की दसवीं बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी है तथा दसवीं का परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाना है। वहीं यह भी कहा है कि कुछ स्कूलों में कई विद्यार्थियों ने प्री बोर्ड परीक्षाओं को नहीं दिया था। स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी गई है कि ऐसे विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंकों का मूल्यांकन विभाग की ओर से लिए गए बायमंथली परीक्षाओं में लिए अंकों के आधार पर किया जाए। स्कूल बोर्ड की ओर से भेजे गए निर्धारित परफार्मे में यह डिटेल भेजें।

chat bot
आपका साथी