गायकी के क्षेत्र में बनानी है अलग पहचान

21 वर्षीय सवनीत छाबड़ा गायकी की क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:30 AM (IST)
गायकी के क्षेत्र में बनानी है अलग पहचान
गायकी के क्षेत्र में बनानी है अलग पहचान

जासं, लुधियाना : 21 वर्षीय सवनीत छाबड़ा गायकी की क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है। वह कई पुरस्कार अपने नाम कर चुका है। पिछले महीने हुए इशमीत एकेडमी में हुए आवाज-ए-पंजाब शो में गायकी की श्रेणी में सवनीत विनर रहा है। इसमें लुधियाना से ही नहीं बल्कि राज्य भर से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं पंजाब हेरीटेज यूथ फेस्टिवल में वह पिछले तीन सालों से गीत-गजल श्रेणी में भाग लेता आ रहा है। हर बार वह व्यक्तिगत श्रेणी में पहला पुरस्कार जीतता आ रहा है। पिछले महीने यू-ट्यूब पर गीत किया लांच

सवनीत ने पिछले महीने ही यू-ट्यूब पर अपना गीत लांच किया है जोकि 'पछताओगे भी' री-प्राइज के नाम से है। वह शहर में होने वाले सिगिग कंपीटिशन में भी हिस्सा लेते हुए पुरस्कार अपने नाम करता है। सवनीत ने 12वीं तक की पढ़ाई बीआरएस नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल से की है। इस मसय वह शहर के बजाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन का बीबीए थर्ड ईयर का छात्रा है। छह साल की उम्र से कर रहा गायकी

सवनीत छह साल की उम्र से गायकी करता आ रहा है। स्कूली स्तर पर जितने भी गायकी के कंपीटिशन होते रहे हैं, वह उसमें भाग लेता आया है। इसके अलावा वह पीएयू के रिटायर्ड प्रोफेसर से पिछले एक साल से गायकी का प्रशिक्षण ले रहा है। सप्ताह में तीन दिन रोजाना वह एक-एक घंटा गायकी का रियाज करता है। स्कूली स्तर पर भी वह कई म्यूजिक अध्यापकों से सीख चुका है। अरिजीत सिंह और एआर रहमान है पसंदीदा गायक

अरिजीत सिंह और एआर रहमान सवनीत के पसंदीदा गायक हैं। वह उन्हीं की तरह अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है। इसके अलावा उसे क्रिकेट देखने शौक है। लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन एरिया के रहने वाले सवनीत के पिता अमरजीत सिंह बिजनेसमैन और मां सोनिया हाउसवाइफ हैं।

chat bot
आपका साथी