सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई सतीश कौल की अंतिम अरदास

बालीवुड और पालीवुड की 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले सतीश कौल का बीते दिनों देहांत हो गया था। शुक्रवार को माडल टाउन एक्सटेंशन के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में उनकी अंतिम अरदास हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:00 PM (IST)
सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई सतीश कौल की अंतिम अरदास
सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई सतीश कौल की अंतिम अरदास

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बालीवुड और पालीवुड की 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले सतीश कौल का बीते दिनों देहांत हो गया था। शुक्रवार को माडल टाउन एक्सटेंशन के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में उनकी अंतिम अरदास हुई। अंतिम अरदास में सीमित लोग ही शामिल हुए। केयर टेकर सत्या देवी के अलावा परिवार का कोई भी सदस्य अंतिम अरदास में नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं कलाकारों में भी सिर्फ मलकीत रौणी ही पहुंचे।

गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई गुरसिमरनजीत सिंह ने वैरागमयी कीर्तन करते कहा कि हर किसी ने संसार को छोड़ कर जाना है। गायक बलराज जगराओं ने सतीश कौल के जीवन को दर्शाती हुई कविता भी प्रस्तुत की। बता दें कि सतीश कौल का बीते शनिवार कोरोना पाजिटिव आने के बाद निधन हो गया था। इस दौरान जालंधर से कमल किशोर, सुमित सहोता, लखबीर सिंह, परमिदर सिंह राजू, सुरिदजर सिंह, मिन्न, सुरेश, प्रीति आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी