विजय आनंद ने किया सर्वहितकारी विद्या मंदिर का दौरा

श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सकूल में विद्या भारतीय कार्यकारी परिवार प्रबोधन विजय आनंद ने दौरा किया। इस मौके उनके साथ दीपक वर्मा भी पहुंचे। स्कूल स्टाफ के साथ बैठक में परिवार के महत्व पर चर्चा करते हुए विजय आनंद ने कहा कि परिवार के सदस्यों को एक साथ रहना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST)
विजय आनंद ने किया सर्वहितकारी विद्या मंदिर का दौरा
विजय आनंद ने किया सर्वहितकारी विद्या मंदिर का दौरा

संवाद सहयोगी, जगराओं : श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सकूल में विद्या भारतीय कार्यकारी परिवार प्रबोधन विजय आनंद ने दौरा किया। इस मौके उनके साथ दीपक वर्मा भी पहुंचे। स्कूल स्टाफ के साथ बैठक में परिवार के महत्व पर चर्चा करते हुए विजय आनंद ने कहा कि परिवार के सदस्यों को एक साथ रहना चाहिए। हमें छोटी-छोटी बातों पर भी आपसी प्रेम बनाए रखना चाहिए। हमारी संस्कृति में बच्चों को अपने बच्चों से प्यार करना चाहिए। बड़ों का आदर, सास-ससुर से प्रेम, लघुकथा सुनाकर बच्चों को प्रेरणा, मातृभूमि के प्रति प्रेम, वे आज लुप्त हो गए हैं। इसलिए उन्हें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक साथ भोजन करना, धार्मिक तीर्थ यात्रा, गृह-पूजा, शालीन भाषा, सादा पहनावा, शालीन आभूषण, झुकना, ज्ञान बांटना, आत्मा को पवित्र रखना, हम अपने परिवार को टूटने से बचा सकते हैं। प्रिसिपल नीलू नरूला ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि संस्कार ही हमें अपने परिवार के साथ फिर से जुडऩे के लिए प्रेरित करते हैं। हम गपशप, बदनामी, झूठ, क्रोध के दोषों पर काबू पाकर समृद्ध जीवन जी सकते हैं।

chat bot
आपका साथी