लुधियाना में कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ आयोजकों ने की गड़बड़ी, पहुंचीं थाने

मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी से लुधियाना में कार्यक्रम के बाद आयोजकों ने तय रकम से अाधी राशि दी। इसके खिलाफ सपना चौधरी ने थाने में शिकायत दे दी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:44 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:44 AM (IST)
लुधियाना में कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ आयोजकों ने की गड़बड़ी, पहुंचीं थाने
लुधियाना में कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ आयोजकों ने की गड़बड़ी, पहुंचीं थाने

लुधियाना, जेएनएन। मशहूर हरियाणावी डांसर-गायिका और बिग बॉस फेम सपना चौधरी यहां कार्यक्रम पेश करने आई थीं। आराेप है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने उनसे धोखा किया अौर तय राशि से कम पेमेंट दिया। इसके बाद सपना चौधरी ने पुलिस में शिकायत दे दी। सपना का कहना है कि आयोजकों ने करीब एक लाख 90 हजार रुपये कम पेमेंट दिया। शो समाप्त होने के बाद आयोजकों ने अपने फोन भी बंद कर लिए हैं।

सपना चौधरी का शो यहां के गुरु नानक भवन में नरसिंह, एके भाई, सुरिंदर अरोड़ा आदि की तरफ से करवाया गया था। सपना चौधरी के साथ आयोजकों की सात लाख 90 हजार रुपये में बात हुई थी, जिसमें से छह लाख रुपये उनके अकाउंट  में डाल दिए गए थे। बाकी के एक लाख 90 हजार रुपये उनकी ओर से प्रोग्राम से पहले दिए जाने थे, लेकिन आयोजक इसका बंदोबस्त नहीं कर सके।

इसके बाद पहले सपना चौधरी होटल में ही बैठी रहीं, जब मिन्नत करने पर समारोह स्थल पर पहुंचीं तो स्टेज पर नहीं चढ़ीं। लोगों ने इस पर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी इस कार्यक्रम को बंद करने को कहा, तो सपना स्टेज पर आईं और अपना डांस पेश किया। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, आयोजक वहां से खिसक गए और अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिये।

इस‍के बाद सपना चौधरी के भाई आरजे विकास की ओर से इस संबंधी थाना डिवीजन 5 में शिकायत दी गई है। उनका कहना है कि वह यह शो सीआरपीएफ जवानों के लिए कर रहे थे। हमने फैसला लिया था कि पूरा सप्ताह होने वाले प्रोग्राम के पैसे को वह फौज को डोनेट करेंगे। थाने के ड्यूटी अफसर सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह के अनुसार उनके पास शिकायत आई है और उसकी जांच के बाद आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी