संयुक्त किसान मोर्चा ने मातृत्व दिवस पर मां को किया नमन

संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रण पर दुनिया भर की मां को नमन किया गया। रविवार को जगराओं रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चे ने मां दिवस की बधाई धरना देने वालों ने साझा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:48 AM (IST)
संयुक्त किसान मोर्चा ने मातृत्व दिवस पर मां को किया नमन
संयुक्त किसान मोर्चा ने मातृत्व दिवस पर मां को किया नमन

जागरण संवाददाता, जगराओं : संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रण पर दुनिया भर की मां को नमन किया गया। रविवार को जगराओं रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चे ने मां दिवस की बधाई धरना देने वालों ने साझा की। उन्होंने कहा कि आज चाहे संसार भर में मां दिवस मनाया जा रहा है परंतु हर दिन ही मां का दिन होता है। मां इस धरती की, कुल जहान की, समूचे जीवन की, सारे समाज की मालिक होती है। परंतु आज के इस दिन का महत्व स्वार्थ के युग में मां का रूतबा, सत्कार खत्म हो रहा है। वैसे तो सारे मानव रिश्ते ही मतलब व स्वार्थ की भेंट चढ़ चुके हैं परंतु कुछ मजबूत लोगों की बदौलत यह रिश्ते काफी हद तक सुरक्षित हैं। किसान नेता कंवलजीत खन्ना ने कहा कि पीरों पैंगबरों व शहीद योद्धाओं की इस धरती पर औरत जोकि मां, बहन व बेटी व पत्नी कितने ही रूपों में हमारे समाज की बुनियाद है। हमारे जीवन का मूल है उसको बराबर व सत्कार व सम्मान का रूतबा नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर किसानों ने अपने घरों में, समाज में मां व बहनों से हर प्रकार का भेदभाव खत्म करने का प्रण लिया गया। इस मौके पर धर्म सिंह सुजापुर, जगमेल सिंह, जगदीश सिंह, बिदर सिंह, बिकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी