सनमति सरकारी साइंस कालेज में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया

सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कालेज जगराओं में सोमवार को राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:21 PM (IST)
सनमति सरकारी साइंस कालेज में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया
सनमति सरकारी साइंस कालेज में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, जगराओं : सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कालेज जगराओं में सोमवार को राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया।

कालेज डायरेक्टर सुमेधा स्याल ने बीएससी व एमएससी के विद्यार्थियों को वोट का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि यह संवैधानिक हक बहुत ही अहम है। बिना किसी लालच व दबाव के हर भारतीय नागरिक को वोट का प्रयोग करना चाहिए। इस ऑनलाइन वेबीनार में 100 के करीब विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपनी वोट का प्रयोग अपनी इच्छा से अपने पसंदीदा व सही उम्मीदवार का चयन के लिए करेंगे। इस मौके पर निर्मल सिंह, निधि महाजन, बलविदर सिंह, सुमित सोनी, परमिंदर सिंह सहित समूह स्टाफ ने शपथ ली।

chat bot
आपका साथी