पद खत्म करने के विरोध में अध्यापकों ने सरकार की अर्थी फूंकी

सांझा अध्यापक मोर्चा ने मिनी सचिवालय के बाहर सरकार की अर्थी फूंकी। रोष जताते हुए प्रवीण कुमार चरण सिंह सराभा और जसबीर ने कहा कि शिक्षा विरोधी रेश्नलाइजेशन नीति रोक खाली पड़े पद भरे जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:32 PM (IST)
पद खत्म करने के विरोध में अध्यापकों ने सरकार की अर्थी फूंकी
पद खत्म करने के विरोध में अध्यापकों ने सरकार की अर्थी फूंकी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सांझा अध्यापक मोर्चा ने मिनी सचिवालय के बाहर सरकार की अर्थी फूंकी। रोष जताते हुए प्रवीण कुमार, चरण सिंह सराभा और जसबीर ने कहा कि शिक्षा विरोधी रेश्नलाइजेशन नीति रोक खाली पड़े पद भरे जाएं। मिडिल स्कूलों में 228 पीटीआइ को धक्के से बीपीओ कार्यालय में शिफ्ट किए जाने के फैसले को वापिस लिया जाए। प्राइमरी स्कूलों में पीटीआइ की नई पोस्टों को रेगुलर किया जाए। उन्होंने मांग की कि पीटीआइ और ड्राइंग टीचर्स की खत्म की पोस्टों को तुरंत बहाल किया जाए। उन्होंने डीईओ कार्यालय के जरिए पंजाब सरकार को एक मांगपत्र भी भेजा कि यदि उनकी मांगे जल्द ही न मानी गई तो वह संघर्ष तेज करेंगे। इस दौरान रुपिदर सिंह, पुष्पिदर कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी