स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 : शहर की मुख्य सड़कों की बदलेगी नुहार, सफाई के साथ होंगी अपडेट

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों से शहर कितना साफ होगा यह कहना अभी मुश्किल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:35 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:35 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 : शहर की मुख्य सड़कों की बदलेगी नुहार, सफाई के साथ होंगी अपडेट
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 : शहर की मुख्य सड़कों की बदलेगी नुहार, सफाई के साथ होंगी अपडेट

जागरण संवाददाता, लुधियाना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों से शहर कितना साफ होगा यह कहना अभी मुश्किल है। नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के लिए जो योजना बनाई है, अगर वह हूबहू लागू हुई तो शहर की सड़कों की नुहार जरूर बदल जाएगी।

मेयर बलकार सिंह संधू व निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने शनिवार को चारों जोनों में सड़कों की सफाई की मुहिम शुरू करवाई। इस मुहिम के तहत अब हर शनिवार व रविवार को मुख्य सड़कों की सफाई की जाएगी। कमिश्नर ने चोरों जोनों के जोनल कमिश्नरों को सख्त हिदायतें दी हैं कि वह इस पूरी मुहिम को खुद मॉनीटर करें और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण सिर्फ हेल्थ ब्रांच की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें सभी ब्रांचों की भागेदारी होगी। सड़क सिर्फ झाडू मारने और मिट्टी साफ करने से साफ नहीं होगी बल्कि उसे साफ सुथरा बनाने के लिए उसकी मरम्मत भी करनी होगी। उन्होंने बीएंडआर ब्रांच को टूटी सड़कों को मरम्मत करने, बागवनी ब्रांच को सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट पर ग्रीनरी रखने, ओएंडएम ब्रांच को सीवरेज के साथ रोड जालियां ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिन सड़कों पर रोड मार्किग नहीं की गई है वहां पर रोड मार्किंग करने की भी योजना है।

शनिवार को जोन ए में शिवपुरी रोड, जोन बी में शिगार सिनेमा रोड, जोन सी में गिल रोड व जोन डी में बस स्टैंड रोड के पास सफाई महिम की शुरुआत की गई। इसके अलावा निगम की तरफ से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी कहा गया है कि वह भी अपनी सड़कों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें।

पालीथिन प्रयोग न करने की अपील

मेयर व कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा पैदा करने में पॉलीथिन का अहम योगदान है। नगर निगम की सेहत ब्रांच ने सफाई मुहिम के साथ अलग अलग जगहों पर पॉलीथिन की भी जांच की। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सेग्रीगेशन के लिए भी चलेगी ड्राइव

नगर निगम को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सेग्रीगेशन 100 फीसद करना है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को इसके अंक मिलने हैं। इसके साथ ही एनजीटी की तरफ से भी निगम को इस मामले में फटकार लग चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा सेग्रीगेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी