Sangrur Municipal Poll Result 2021: संगरूर में विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस व शिअद का वोट बैंक गिरा

Sangrur Municipal Poll Result 2021 धूरी के नगर कौंसिल चुनावों के परिणामों में विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले कांग्रेस व शिअद के वोट प्रतिशत में भारी कमी आई है। कांग्रेस पार्टी को शहर के 21 वार्डों में 12642 वोट मिले हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 05:48 PM (IST)
Sangrur Municipal Poll Result 2021: संगरूर में विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस व शिअद का वोट बैंक गिरा
विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले कांग्रेस व शिअद के वोट प्रतिशत में भारी कमी आई है।

संगरूर, जेएनएन। धूरी के नगर कौंसिल चुनावों के परिणामों में विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले कांग्रेस व शिअद के वोट प्रतिशत में भारी कमी आई है। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को शहर के 21 वार्डों में 12642 वोट मिले हैं, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शहर से 16372 वोट मिले थे। इसी तरह शिअद को कौंसिल चुनाव में अब 1085 वोट ही मिले हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में 5520 वोट मिले थे। भाजपा के छह उम्मीदवारों को केवल 268 वोट ही मिले। विधानसभा चुनाव में 7631 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी को नगर कौंसिल चुनाव में कुल 4904 वोट ही मिल पाए हैं। इन नगर कौंसिल चुनाव में शिअद, भाजपा व आप शहर के 21 वार्डों में पूरे उम्मीदवार भी नहीं उतार सके।

विधायक दलवीर सिंह गोल्डी के वार्ड 11 नंबर में कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर कौर को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा विधायक के पड़ोसी वार्ड नंबर 10 व 12 में भी आजाद उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को पराजित किया। वार्ड नंबर 14 में जहां कांग्रेस उम्मीदवार संदीप बांसल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कैबिनेट मंत्री सिंगला को उतारा गया था। वहां भी आजाद उम्मीदवार राकेश कुमार रिंकू 897 वोट से विजय रहे। इस चुनाव प्रचार में विधायक गोल्डी ने शहर में करवाए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे थे।

पांच पूर्व पार्षद ही चढ़े कौंसिल की दोबारा सीढ़ियां 

धूरी: 17 फरवरी को नगर कौंसिल चुनाव के परिणाम में धूरी से केवल पांच पूर्व पार्षद ही दोबारा जीत प्राप्त करके नगर कौंसिल में दाखिल हो सके। पिछले कार्यकाल में शामिल पूर्व पार्षदों में से 11 पार्षदों ने ही चुनाव में कदम रखा, जिसमें से पांच पूर्व पार्षद ही जीत पाए, जबकि छह पूर्व पार्षदों को हार का मुंह देखना पड़ा। दोबारा चुनाव जीतने वालों में वार्ड नंबर-दो के पुष्पिंदर शर्मा, वार्ड छह से अश्वनी कुमार मिट्ठू, वार्ड आठ से अजय परोचा, वार्ड 12 से चरणदास, वार्ड 17 से साधू राम शामिल है।

चुनाव हारने वालों में वार्ड नंबर एक से नीना रानी, वार्ड चार से योगिता शर्मा, सात से जमीला, नौ से संतोष रानी, 13 से आशा रानी, वार्ड 16 से अमरीक सिंह काला शामिल हैं। दोबारा जीतने वाले पार्षदों में एक कांग्रेस व चार आजाद उम्मीदवार हैं। दो पूर्व प्रधान संदीप तायल की पत्नी पुष्पा रानी व अश्वनी धीर की पत्नी अनु धीर भी चुनाव जीतने में सफल रही।

chat bot
आपका साथी