Illegal Mining In Ludhiana: लुधियाना पुलिस की दबिश देख मशीनें व टिप्पर छोड़ भागा रेत माफिया

Illegal Mining In Ludhiana गांव खानपुर की जमीन में अवैध रूप से खुदाई करके रेत निकाल रहे माफिया के लोग पुलिस की दबिश देखकर फरार हो गए। जाते समय वह खुदाई करने वाली पोकलेन मशीन तथा एक टिप्पर वहीं छोड़ गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 03:00 PM (IST)
Illegal Mining In Ludhiana: लुधियाना पुलिस की दबिश देख मशीनें व टिप्पर छोड़ भागा रेत माफिया
रेत निकाल रहे माफिया के लोग पुलिस की दबिश देखकर फरार हो गए। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Illegal Mining In Ludhiana : गांव खानपुर की जमीन में अवैध रूप से खुदाई करके रेत निकाल रहे माफिया के लोग पुलिस की दबिश देखकर फरार हो गए। जाते समय वह खुदाई करने वाली पोकलेन मशीन तथा एक टिपर वहीं छोड़ गए। अब थाना डेहलों पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गांव खानपुर निवासी कुलदीप सिंह, मैड कालोनी निवासी लखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह तथा उनका एक अज्ञात साथी है।

रविवार काे पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपितों ने गांव खानपुर में डेढ़ एकड़ जमीन ठेके पर ले रखी है। उसके मालिक जसविंदर सिंह को बताए बगैर वो लोग वहां खुदाई करके रेत निकाल रहे हैं। उसे टिपर व ट्रैक्टर-ट्राली में लोड करके लुधियाना में बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई दबिश के दौरान उक्त मशीन और टिपर को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Mini Lockdown In Punjab: नई पाबंदियों के विराेध में सड़काें पर उतरा व्यापार मंडल, बरनाला में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

कंपनी के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि जिले में अवैध माइनिंग को लेकर कई बार पुलिस को शिकायत दे चुके हैं मगर मामूली कार्रवाई करने के अलावा पुलिस द्वारा कभी कुछ नहीं किया। अवैध रूप से चल रही खड्डों में रात को भारी भरकम मशीनों से काम किया जाता है। केवल जमालपुर लेली वाली खड्ड में दिन में अवैध माइनिग होती है। माफिया रात को दरिया से रेत निकाल कर बाहर डंप कर लेता है जिसे दिन में गाड़ियों में भरकर शहर ले जाकर बेचा जाता है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी