Samrala City Council Poll : समराला नगर कौंसिल चुनाव में विकास का राग अलाप रहे नेता

Samrala City Council Poll उम्मीदवारों में कुछ पुराने विजेता पार्षद हैं और कुछ हारे काउंसलर के अलावा कुछ नए चेहरे हैं। कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल आम आदमी पार्टी और भाजपा स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेंगी।

By Edited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:01 AM (IST)
Samrala City Council Poll : समराला नगर कौंसिल चुनाव में विकास का राग अलाप रहे नेता
नगर कौंसिल के चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

समराला, (लुधियाना) जेएनएन। Samrala City Council Poll : नगर कौंसिल के चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहे हैं। चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही समराला में चुनाव सरगर्मियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। कौंसिल चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों अपने-अपने वार्डो में घर-घर जा कर संपर्क करना शुरू कर दिया है। इन उम्मीदवारों में कुछ पुराने विजेता पार्षद हैं और कुछ हारे काउंसलर के अलावा कुछ नए चेहरे हैं। कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, और भाजपा स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेंगी। खास बात यह है कि सभी नेता विकास का राग अलाप कर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

क्या कहते हैं पार्टी के नुमाइंदे

इस बार भी मुख्य मुद्दा विकास ही है। शहर में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए हैं और आगे से भी विकास कार्य होंगे। सभी 15 वार्डो में उममीदवार खडे किए जा रहे हैं। - कांग्रेस पार्टी के अमरीक सिंह ढिल्लों, विधायक कांग्रेस।

गठबंधन टूटने के बाद चुनौती के साथ मौका भी है। हौंसले पूरी तरह बुलंद हैं। इसलिए वह 15 वार्ड मे अपने उम्मीदवार खडे करेंगे। - यसपाल गोपाल मिंटा, भाजपा शहरी प्रधान।

इस बार शिरोमणि अकाली दल सभी 15 वार्डो में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा और चुनाव लड़ेगा। गठबंधन टूटने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा - जत्थेदार संता सिंह उमैदपुरी, क्षेत्र इंचार्ज शिअद।

उनका मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ विकास करवाना है। दिल्ली की तरह पंजाब में भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। - जगतार सिंह दियालपुरा, जिला कमेटी मेंबर, आम आदमी पार्टी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी