सफाई सेवकों की रोष रैली में शामिल हुई 12 जत्थेबंदियां

नगर कौंसिल जगराओं में सफाई सेवक यूनियन ने रोष रैली की जिसमें 12 जत्थेबंदियों के सदस्यों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:11 PM (IST)
सफाई सेवकों की रोष रैली में शामिल हुई 12 जत्थेबंदियां
सफाई सेवकों की रोष रैली में शामिल हुई 12 जत्थेबंदियां

जागरण संवाददाता, जगराओं : नगर कौंसिल जगराओं में सफाई सेवक यूनियन ने रोष रैली की, जिसमें 12 जत्थेबंदियों के सदस्यों ने भाग लिया। इस रोष प्रदर्शन में विश्वकर्मा वेलफेयर सरब सांझी सोसायटी के ठेकेदार बिल्डिग एसोसिएशन, इंकलाबी केंद्र पंजाब प्रधान कंवलजीत खन्ना, दशमेश किसान यूनियन पंजाब सतनाम सिंह, भारती किसान यूनियन डकौंदा के महासचिव इंद्रजीत सिंह धालीवाल, हाउस पेंटर यूनियन के प्रधान हरनेक सिंह दशमेश आटो यूनियन प्रधान हेम कुमार, एंटी करप्शन फाउंडेशन कुलवंत सहोता, आम आदमी से डा.भुल्लर व अन्य जत्थेबंदियों ने रोष रैली को समर्थन दिया।

इस मौके पर विभिन्न यूनियनों की ओर से पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी न की तो संघर्ष और तेज होगा। जत्थेबंदियों ने सरकार से अपील की है कि आने वाले बरसाती मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा है क्योंकि पिछले एक महीने से जगराओं में सफाई सेवकों की हड़ताल कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित है और हर तरफ गंदगी है और गंदगी पर बीमारियां पनप रही है जोकि जल्द विकराल रूप ले सकती है। इसलिए पंजाब सरकार जल्द सफाई सेवकों की मांगें पूरी करें। इस मौके पर सफाई यूनियन के सरपरस्त स्वतंत्र गिल, सचिव राजिदर कुमार, बलवीर गिल, चेयरमैन राज कुमार प्रधान गोवर्धन सीवरेज यूनियन के प्रधान राज कुमार, लखवीर सिंह व नगर काउंसिल स्टाफ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी