सफाई सेवकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

माछीवाड़ा नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और सोमवार को उन्होंने रोष मार्च निकाला व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:01 PM (IST)
सफाई सेवकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
सफाई सेवकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और सोमवार को उन्होंने रोष मार्च निकाला व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का पुतला फूंका। कर्मचारियों ने मांग की कि सरकार ठेकेदारी व्यवस्था खत्म करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे। इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, डीए का बकाया, पे-कमीशन की रिपोर्ट लागू करना जैसी मांगें भी रखी।

इस मौके आप नेता जगजीवन सिंह खीरनियां, अकाली दल के हलका मुख्य सेवादार परमजीत सिंह ढिल्लों और पूर्व प्रधान जसवीर सिंह ढिल्लों भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में आए और उन्होंने रोष प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार से उनकी मांगें पूरी करने को कहा।

इस मौके यूनियन प्रधान धर्मवीर पामे, उप चेयरमैन अनूं बाला, नंबरदार रौशन हंस, शिव कल्याण, कामरेड अमरनाथ कूंमकलां, उप प्रधान रघवीर सिंह बैंस, राज्य नेता हरी राम भट्टी, सिकंदर बश मंड चौंता, साथी भजन सिंह, शंकर कल्याण समराला, शहरी प्रधान जसपाल जज, बसपा हलका इंचार्ज दलवीर सिंह मंड्यिाला, सुखदेव सिंह साहनेवाल, लाली दोराहा, बुद्ध राम पायल, रूप लाल मियानी, रवि बाली, सुखदरशन लाल, सुखविदर सिंह गिल्ल, जगतार सिंह दयालपुरा, परमजीत नीलों, शंमी कुमार, अशोक कुमार, ठेकेदार लाली पामे, रवि वैद, सनी वैद, दर्शन सिंह, अजय कुमार, रकेश कुमार पामे, टोनी पामे, रकेश कुमार वैद, कृष्ण लाल, बंसी लाल, लाली वैद, जगजीत सिंह, विजै कुमार, सिमरनजीत सिंह गोगिया, मंजू रानी, सुरिदर कौर, कुलवंत कौर नीलों, आशा रानी, सुनीता रानी, मनजीत कौर, सरोज बाला, पूजा रानी, अनीता रानी, कमलेश रानी, राखी, रेखा रानी, सिमरनजीत कौर, शालू रानी, रेखा बेबी, गीता रानी, सोनिया रानी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी