महासाध्वी मीना ने कहा, बेटी भगवान का होती हैं आशीर्वाद

आज के संदेश में महासाध्वी मीना म. ने कहा कि इस दुनिया में आपकी बेटी से बेहतर कोई दोस्त नहीं है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:30 AM (IST)
महासाध्वी मीना ने कहा, बेटी भगवान का होती हैं आशीर्वाद
महासाध्वी मीना ने कहा, बेटी भगवान का होती हैं आशीर्वाद

संस, लुधियाना : एसएस जैन स्थानक अग्रनगर में कोकिल कंठी उप-प्रवर्तिनी महासाध्वी मीना म. ठाणा-4 सुखसाता विराजमान हैं। आज के संदेश में महासाध्वी मीना म. ने कहा कि इस दुनिया में आपकी बेटी से बेहतर कोई दोस्त नहीं है और पिता के लिए, यह किसी भी चीज की तुलना में कठिन है। एक बेटी अपने पिता को अपनी मां से बेहतर जानती है और इसलिए दोनों एक बंधन को सांझा करते हैं। जिसे शब्दों में सीमित नहीं किया जा सकता है। एक मां के लिए, एक बेटी ताकत का स्तंभ बन जाती है। और एक दोस्त जो जरूरत पड़ने पर स्वर्ग और पृथ्वी को स्थानांतरित कर देगा। यदि आप एक पिता या मां हैं, तो आपकी बेटी को आप दोनों के लिए समान प्यार और स्नेह महसूस होता है।

उसे प्यार करने के लिए सच्चा प्यार है। एक बेटी के लिए आपके प्यार की तुलना किसी ओर के साथ नहीं की जा सकती है न ही इसे शुरू करने के लिए अद्वितीय और सुंदर है। जिस तरह से वह आपकी भावनाओं का प्रतिकार करती है और गले लगाती है। वह कुछ ऐसा है जिसे कोई और नहीं कर सकता। और शायद यही कारण है कि एक बेटी को ही भगवान का आशीर्वाद कहा जाता है। जब वह बड़ी होकर स्वतंत्र हो जाती है। तो यह प्रेम केवल अकल्पनीय भावनाओं में खिल जाता है। एक बार में पूरे परिवार के लिए, वह अभिभावक, प्रदाता और जीवन का एकांत है।

इससे पहले महासाध्वी मीना ने कहा कि मन से की हुई प्रार्थना कभी भी खाली नहीं जाती। हम हर रोज पूजा तो करते हैं, मगर प्रार्थना मन से नहीं, ऊपर से करते हैं। अपने स्वार्थ के लिए करते हैं। वहीं प्रार्थना मन से करे तो अवश्य ही हमारा काम हो जाता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति करना चाहते हो तो उधम करो और परिश्रम के द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी