भावना और श्रद्धा से मिलती है सफलता: साध्वी मुक्ता

एसएस जैन सभा सेक्टर-39 के तत्वाधान व डा. पुनीत ज्योति ठाणा-7 के सानिध्य में चातुर्मास सभा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:03 PM (IST)
भावना और श्रद्धा से मिलती है सफलता: साध्वी मुक्ता
भावना और श्रद्धा से मिलती है सफलता: साध्वी मुक्ता

संस, लुधियाना : एसएस जैन सभा सेक्टर-39 के तत्वाधान व डा. पुनीत ज्योति ठाणा-7 के सानिध्य में जारी चातुर्मास सभा में वीरवार की कथा में श्री मुक्ता जी महाराज ने श्री पैंसठिया यंत्र का जाप जैन स्थानक सेक्टर-39 में करवाया। इस अवसर पर साध्वी मुक्ता ने बताया कि पैंसठिया यंत्र का जाप करने से सारे रोग दुख कलेश खत्म हो जाते हैं। बहुत बड़ी महामारी भी जब देश के ऊपर आई हुई थी। तब लोगों ने इसी के जाप से उस महामारी से बचाव किया था। आज लोगों में अपने धर्म के ऊपर श्रद्धा कम होती जा रही है। तभी जो मंत्र और जाप हैं। उनको सिद्ध करने की जो कला है। वह घटती जा रही है। आज जैन धर्म के अंदर बहुत सारे ऐसे अनेकों मंत्र हैं जिनके जाप करने से कैंसर जैसे रोग खत्म हो जाते हैं, परंतु उसके लिए अपनी भावना और श्रद्धा शुद्ध रखनी होगी। सही हरदे से विश्वास के साथ उस पाठ का जाप करना होगा। यह जाप गुरु भक्त और सभा के मुख्य सलाहकार हजारी लाल, सीमा जैन परिवार की तरफ से करवाया गया। उन्होंने इस पाठ पर 11 चांदी के श्री पैंसठिया यंत्र आने वाले गुरु भक्तों को भेंट स्वरूप दिए। इस दौरान महाराज श्री ने भी चांदी से निर्मित श्री पैंसठिया यंत्र गुरु भक्त हजारी लाल जैन को अपनी तरफ से भेंट स्वरूप दिया। इस अवसर पर बाहर से भी गुरु भक्तों ने पधार कर जाप का लाभ लिया। इस अवसर पर सरपरस्त श्री महेंद्र पाल जैन मुख्य सलाहकार हजारी लाल जैन, प्रधान विनोद जैन, उप प्रधान संदीप जैन, महामंत्री नितिन जैन, अनूप जैन, भोजन मंत्री अभय जैन, युवक मंडल के प्रधान नवल जैन, चंदना युवती संघ की प्रधान रिचा जैन आदि कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी