लाेधी क्लब बेडमिंटन टूर्नामेंट में सचिन गोयल व आनंद तिवारी बने विजेता

लुधियाना के लोधी क्लब में स्पोर्ट्स कार्निवल के तहत आयोजित तीन दिवसीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। हर उम्र के सदस्यों ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जीत के लिए जोर लगाया। इस दाैराम मैच काफी राेमांचक रहे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:00 AM (IST)
लाेधी क्लब बेडमिंटन टूर्नामेंट में सचिन गोयल व आनंद तिवारी बने विजेता
लोधी क्लब में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान खेलते क्लब सदस्य। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन : लोधी क्लब में स्पोर्ट्स कार्निवल के तहत आयोजित तीन दिवसीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। हर उम्र के सदस्यों ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जीत के लिए जोर लगाया। रविवार को विभिन्न कैटागिरी में फिनाले मैच आयोजित किए गए। विजेता सदस्यों को लोहड़ी वाले दिन पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस दौरान मुकाबलों में 35 प्लस डबल कैटागिरी में प्रणव गोयल व साहिल गुप्ता विजेता, सुनील गोयल व करण कवात्र रनरअप रहे। 45 प्लस कैटागिरी में सरबजीत सिंह व इंद्रपाल सिंह विजेता और राजेश गांधी और कुमार पुनीत रनरअप रहे। 60 प्लस सिंगल कैटागिरी में सुनील गोयल विजेता व एमएस रियात रनरअप रहे।

 लक्की डबल में सचिन गोयल व आनंद तिवारी विजेता

ओपन डबल में आनंद तिवारी और प्रवण गोयल विजेता और गुरजोत सिंह व सुरेश सूद रनरअप रहे। 55 प्लस डबल में विजय पुनियानी व संजीव ढींगरा विजेता और नरेश बांसल एवं आरके अग्रवाल रनरअप रहे। सर्दी के बावजूद रविवार को विभिन्न कैटागिरी में मैच खेले गए। टूर्नामेंट का संचालन ज्वाइंट सचिव वरूण कपूर, स्पोर्ट्स सचिव डा. अविनाश जिंदल, अवतार ग्रोवर, मेस सचिव रिश्मजीत गाबा और महासचिव सीए नितिन महाजन ने किया।

  ये रहे मौजूद

इस आयोजन में यंग स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उपहार स्पांसर किए गए हैं। इस दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी के महासचिव सीए नितिन महाजन, उपप्रधान डा. गौरव सचदेवा, स्पोर्टस सचिव डा. अविनाश जिंदल, ज्वाइंट सचिव वरूण कपूर, एग्जीक्यूटिव सदस्य निशित सिंघानिया आदि सदस्य मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी