लुधियाना की नई फल सब्जी मंडी में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का हंगामा, मंडी बोर्ड की कार्रवाई का किया विराेध

बहादुर के रोड किनारे बनी सड़क के साइड में अवैध रूप से दुकानें चल रही थी। करीब 17 रेहड़ी फड़ी वालों पर कार्रवाई हुई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 12:42 PM (IST)
लुधियाना की नई फल सब्जी मंडी में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का हंगामा, मंडी बोर्ड की कार्रवाई का किया विराेध
लुधियाना की नई फल सब्जी मंडी में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का हंगामा, मंडी बोर्ड की कार्रवाई का किया विराेध

लुधियाना, जेएनएन।  बहादुर के रोड स्थित नई फल सब्जी मंडी में बुधवार सुबह मंडी बोर्ड की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेहड़ी फड़ी वालों वालों की दुकानों को  कब्जे में कर ली मंडी बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि मंडी में मान्यता प्राप्त दुकानदार या रेहड़ी फड़ी वाले ही कारोबार कर सकते हैं जबकि कुछ लोग अवैध तौर पर मंडी के बाहर फुटपाथ पर दुकानदारी कर रहे थे।

लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद बोर्ड की ओर से कानूनी कार्रवाई की गई। विनोद शर्मा ने बताया कि बहादुर  के रोड किनारे बनी सड़क के साइड में अवैध रूप से दुकानें चल रही थी। करीब 17  रेहड़ी फड़ी वालों पर कार्रवाई हुई है। नई फल सब्जी मंडी के बाहर सजी दुकानों पर जब मंडी बोर्ड की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोगों ने विरोध भी जताया।

हालांकि मंडी बोर्ड की टीम ने अवैध रेहड़ी फड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान एक महिला चाय की दुकान की समान मंडी बोर्ड को कब्जे में देने से इनकार करने लगी और वहां हंगामा कर दिया, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी और चाय की दुकान का सारा सामान कब्जे में ले लिया।                                                

मंडी परिसर में अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे चेयरमैन   

मंडी बोर्ड के चेयरमैन दर्शन लाल उर्फ लड्डू ने कहा की मंडी बोर्ड के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अवैध कारोबार करने वाले यहां भीड़ जमा करते हैं जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है इसलिए सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी