आरटीआइ विग का आरोप, स्कूल में असुरक्षित कमरे बन रहे

एंटी क्रप्शन फ्रंट समराला के आरटीआइ विग के इंचार्ज दर्शन सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकारी प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर मांगट टू में बनाए जा रहे तीन कमरों का निर्माण असुरक्षित ढंग से हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:10 PM (IST)
आरटीआइ विग का आरोप, स्कूल में असुरक्षित कमरे बन रहे
आरटीआइ विग का आरोप, स्कूल में असुरक्षित कमरे बन रहे

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एंटी क्रप्शन फ्रंट समराला के आरटीआइ विग के इंचार्ज दर्शन सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकारी प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर मांगट टू में बनाए जा रहे तीन कमरों का निर्माण असुरक्षित ढंग से हो रहा है। इस संबंधी उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत दी है जिसमें कहा है कि राज्य से जारी हिदायतों की धज्जियां उड़ा तीन कमरों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कम पिलर, खिड़कियां, बीम से असुरक्षित इमारत का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंधी उन्होंने 14 जून को जिला शिक्षा अधिकारी से भी आरटीआइ एक्ट के तहत बिल्डिंग की जानकारी मांगी थी जोकि अभी तक नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार शिकायत की है। वहीं शिकायत में यह भी बताया है कि जिला प्रोजेक्ट आफिसर सर्व शिक्षा अभियान की ओर से नियमों के विपरीत जा स्कूल को ग्रांट जारी की गई जबकि स्कूल की जमीन स्कूल के नाम नहीं बल्कि ग्लाडा के नाम है। उन्होंने शीघ्र इस संबंधी मामले की जांच करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी