आरएसएस के स्वयं सेवकों ने वैक्सीनेशन से पहले किया रक्तदान

पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन मुहिम चल रही है। वैक्सीनेशन के बाद कुछ दिन तक लोग रक्तदान नहीं कर पाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:44 AM (IST)
आरएसएस के स्वयं सेवकों ने वैक्सीनेशन से पहले किया रक्तदान
आरएसएस के स्वयं सेवकों ने वैक्सीनेशन से पहले किया रक्तदान

जासं, लुधियाना : पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन मुहिम चल रही है। वैक्सीनेशन के बाद कुछ दिन तक लोग रक्तदान नहीं कर पाएंगे। इसलिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देशभर में सेवा भारती के माध्यम से रक्तदान मुहिम चलाई है। इसके तहत स्वयं सेवक खुद भी और लोगों को भी वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो। आरएसएस की तरफ से भारत विकास परिषद के विकलांग सहायता केंद्र में कैंप लगाया गया। कैंप डीएमसी अस्पताल के डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में 65 लोगों ने रक्तदान किया। आरएसएस के स्वयं सेवकों के अलावा अलग-अलग वर्ग के लोगों ने भी हिस्सा लिया

लुधियाना के विभाग प्रमुख दलबीर नंदा ने बताया कि पूरे देश में ऐसे हजारों बच्चे हैं, जिन्हें निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है। कोरोना काल में लोग रक्तदान करने से डर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कुछ दिन तक रक्तदान न करने की सलाह डाक्टर भी दे रहे हैं। ऐसे में थैलेसीमिक बच्चों को खून की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आरएसएस ने फैसला किया है कि उनके स्वयं सेवा खुद भी और दूसरों को भी वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जल्दी ही संगठन की तरफ से रक्तदान शिविरों का आयोजन बढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी