आरएसएस ने बाबा साहेब को याद किया

आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार ने डा. आंबेडकर के 130वें जन्मदिवस पर जहां उनके जीवन संबंधी विस्तार से चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:51 PM (IST)
आरएसएस ने बाबा साहेब को याद किया
आरएसएस ने बाबा साहेब को याद किया

जागरण संवाददाता, जगराओं : आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार ने डा. आंबेडकर के 130वें जन्मदिवस पर जहां उनके जीवन संबंधी विस्तार से चर्चा की। वहीं डा. आंबेडकर के सपनों को साकार करने का निमंत्रण भी दिया। शास्त्री नगर के कुलभूषण अग्रवाल के निवास पर संघ के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार ने डा. आंबेडकर की जीवनी का विस्तार में जिक्र करते कहा कि डा. आंबेडकर एक महान विद्वान , न्यायकार , अर्थशास्त्री, समाज सुधारक व राजनेता व इतिहास में सबसे उत्तम शख्सियतों में एक थे। वह गरीब परिवार से थे परन्तु उनकी सोच बहुत ऊंची होने कारण उन्होंने समाज के लिए अपार योगदान दिया। इस मौके पर संघ के रविदर सिंह वर्मा, भारत विकास परिषद के सचिव डा. चंद्रमोहन ओहरी, प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, सर्वहितकारी स्कूल के प्रधान डा. राजिदर शर्मा, हरविदर पाल सिंह बांसल, मास्टर अवतार सिंह, ललित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अवतार सिंह सिद्ध, सुरेश गर्ग, पप्पू काउंके, अमृत गोयल, प्रमोद शर्मा, गुरजीत सिह, प्रो जस्सल, दीपक वर्मा, सतीश बग्गा व गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी