Loot In Ludhiana : जालंधर जीटी रोड पर बाइक सवार बदमाशाें ने ट्रक ड्राइवर से मोबाइल व नगदी लूटी

Loot In Ludhiana जालंधर जीटी रोड के कादियां मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को दात दिखा कर नगदी व मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना सलेम टाबरी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:23 PM (IST)
Loot In Ludhiana : जालंधर जीटी रोड पर बाइक सवार बदमाशाें ने ट्रक ड्राइवर से मोबाइल व नगदी लूटी
मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को दात दिखा कर नगदी व मोबाइल लूटा। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Loot In Ludhiana : जालंधर जीटी रोड के कादियां मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को दात दिखा कर नगदी व मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना सलेम टाबरी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआइ प्रेम सिंह ने बताया कि उक्त केस हरियाणा के जींद के गांव चांदपुर निवासी पवन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 15 मई को वह अपने ट्रक नंबर एचआर56ए-6932 पर जींद के गांव जलालपुर निवासी कंडक्टर रिंकू समेत जालंधर जीटी रोड स्थित कादियां कट के पास पहुंचा। गाड़ी को रोक कर दोनों आपस में बात कर रहे थे।

इसी दौरान बिना नंबर प्लेट लगे मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उसके कंधे पर लोहे का दात रख कर आरोपितों ने उसका सैमसंग एस प्रो माेबाइल तथा 1200 रुपये की नगदी लूटी और फरार हाे गए। बता दें कि लूटपाट गिरोह के सदस्यों ने वारदात करने के लिए जो जगह चुनी है, वो शहर से बाहर है। आस पास पुलिस अथवा सीसीटीवी न होने के कारण बदमाशों को वारदात करने के लिए वह जगह सुरक्षित भी लगी होगी।

15-16 मई कर रात मोटरसाइकिल पर सवार इसी गिरोह के दोनों सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के सहारपुर स्थित देहरादून रोड के गांव छटमलपुर निवासी ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ तथा कंडक्टर को लूट लिया था। आरोपित उन्हें दात से डरा धमका कर उनके दो मोबाइल फोन तथा 12,500 रुपये की नगदी लूट ले गए। उस मामले में भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

यह भी पढ़ें-पीके की आवाज निकाल पंजाब के नेताओं को ठगने वाला मास्टरमाइंड अमृतसर से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-लुधियाना के गांव कोठे बग्गू में ही किराये पर रह रहे थे गैंगस्टर, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें कर रही छापामारी

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही मंगलवार काे वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी