फोकल प्वाइंट में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

कई दिनों से बंद पड़ा फोकल प्वाइंट की सड़कों का निर्माण कार्य सोमवार को दोबारा शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:32 PM (IST)
फोकल प्वाइंट में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
फोकल प्वाइंट में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना: कई दिनों से बंद पड़ा फोकल प्वाइंट की सड़कों का निर्माण कार्य सोमवार को दोबारा शुरू कर दिया गया है। पहले जहां सरकार की ओर से फंड जारी न किए जाने के चलते ठेकेदारों की ओर से काम को बंद कर दिया गया था। वहीं अब सरकार की ओर से फंड तो जारी कर दिए गए थे लेकिन अब लेबर शार्टेज के चलते काम ठप पड़ा था। इसको लेकर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पीएसआइइसी) को पंजाब सरकार की ओर से 12.50 करोड़ रुपये का फंड जारी हो गया है।इसके साथ ही ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है और अगले दो महीने में इस काम को पूरा करने की योजना है। इस मौके पर पीएसआइइसी के चेयरमैन गुरप्रीत बस्सी गोगी सोमवार को फोकल प्वाइंट फेज-5 और सात में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों का साथ बैठक की और विभाग एवं ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सारी सड़कें सीमेंट की बनाई जा रही है, ताकि आने वाले कई वर्षों तक सड़कों की हालात दयनीय न हो। इसमें फोकल प्वाइंट फेज-4, 5, 6, 7, 8, इंडस्ट्रीयल एरिया ए और बी सहित सभी औद्योगिक इलाकों की सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान सड़कों का काम शुरू करवाने पर राजीव राजा, उपकार सिंह आहुजा, पंकज शर्मा, टीआर मिश्रा, अश्वनी गोयल, राकेश कपूर, रजनीश बांसल, पंकज शर्मा, प्रवीण बांसल ने उनका धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी