Road Accident in Ludhiana: लुधियाना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Road Accident in Ludhiana लुधियाना में दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित कार चालकों के खिलाफ दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:17 PM (IST)
Road Accident in Ludhiana: लुधियाना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
Road Accident in Ludhiana: लुधियाना में दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित कार चालकों के खिलाफ दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। गिल नहर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। थाना डेहलों पुलिस ने जालंधर के शाहकोट के गांव ढंडोवाल निवासी कार चालक दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ हरनेक सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान लोहारा के महादेव नगर की गली नंबर 2 निवासी उदय कुमार सिंह (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पिता दिनेश प्रताप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस को दिए अपने बयान में दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात उसका बेटा मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोचिंग क्लास लगाने गया था। वापसी के दौरान दुगरी साइड से गिल नहर ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पंचम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, दूसरी मामले में कार की चपेट में आने से घायल हुए व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना दरेसी पुलिस ने जालंधर के न्यू माडल हाउस निवासी सुरिंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ राजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान फिल्लौर के पासियां चौक निवासी वैष्णो पासी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके बेटे अनीश पासी की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में अनीश पासी ने बताया कि 11 अप्रैल की शाम उसके पिता अपने काम से छुट्टी करने के बाद शिव पुरी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। जीटी रोड पर किट्टी ब्रेड के सामने आरोपित ने अपनी कार से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी