स्कूल खोले जाने का फैसला 17 अप्रैल तक स्थगित

फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन व अन्य सहयोगी एसोसिएशंस ने शनिवार को एक वर्चुअल रिव्यू मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:21 PM (IST)
स्कूल खोले जाने का फैसला 17 अप्रैल तक स्थगित
स्कूल खोले जाने का फैसला 17 अप्रैल तक स्थगित

जागरण संवाददाता, लुधियाना : फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन व अन्य सहयोगी एसोसिएशंस ने शनिवार को एक वर्चुअल रिव्यू मीटिग की। बता दें कि एसोसिएशन की ओर से पहले 12 अप्रैल से स्कूल खोले जाने की बात कही गई थी पर अब यह फैसला 17 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान जगजीत सिंह धूरी ने कहा कि वर्चुअल रिव्यू मीटिग में सभी ने सर्वसम्मति उक्त फैसला लिया है। इस दौरान आनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब रैलियों पर अब रोक लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूलों में 16 अप्रैल से स्कूल दर्शन नामक गतिविधि कराई जाने की बात कही जा रही है, ताकि स्कूल के आस-पास के लोगों को स्कूल में एकत्रित कर स्कूल की गतिविधियां बताई जा सके और इस तरह से सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाया जा सके। जगत सिंह धुरी ने कहा कि 17 अप्रैल तक एसोसिएशन उक्त सभी चीजों को देखेगा। अगर सरकारी स्कूलों में ऐसी कोई गतिविधि हुई तो 17 अप्रैल के बाद सभी एसोसिएशन दोबारा मीटिग करेंगी और सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाएंगी।

chat bot
आपका साथी