एमटीएसएम की रीतू नाहर ने पीयू में किया टाप

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से एमए म्यूजिक वोकल का परिणाम घोषित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:14 AM (IST)
एमटीएसएम की रीतू नाहर ने पीयू में किया टाप
एमटीएसएम की रीतू नाहर ने पीयू में किया टाप

जागरण संवाददाता, लुधियाना

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से एमए म्यूजिक वोकल का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज की रीतू नाहर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पीयू में टाप किया है। वहीं कंवलजीत कौर ने 89.5 प्रतिशत अंक के साथ पीयू में सातवां, भवलीन कौर ने 87.5 प्रतिशत अंक से पीयू में दसवां स्थान हासिल किया है। कालेज प्रेसीडेंट स्वर्ण सिंह, सेक्रेटरी गुरबचन सिंह और कालेज प्रिसिपल डा. किरनदीप कौर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसी के साथ-साथ कालेज के संगीत विभाग के प्रमुख को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। यूनिवर्सिटी में सातवें स्थान पर रही मनवीर कौर

खन्ना के समराला रोड स्थित एएस कालेज का बीसीए चौथे सेमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। प्रिसिपल डा. आरएस झांजी ने बताया कि कालेज की छात्रा मनवीर कौर ने 96.53 फीसद अंक लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में सातवां और कालेज में पहला स्थान हासिल किया। हरमनदीप कौर ने 94.40 फीसद अंक लेकर कालेज में दूसरा और रीतिका अरोड़ा ने 93.06 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, उप प्रधान सुशील कुमार शर्मा, महासचिव बरिदर डेविट और सचिव तजिदर पाल शर्मा ने इस सफलता पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी