डेंगू का डंक : एक दिन में रिकार्ड 77 नए मरीज

डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के 77 नए मरीज सामने आए हैं। यह मरीज शहर के किचलू नगर प्रेम नगर आत्म नगर माडल टाउन दुगरी जम्मू कालोनी जगजीत नगर सनेत माडल टाउन एक्सटेंशन बीआरएस नगर मोती बाग कालोनी रघुनाथ एन्क्लेव गांधी कालोनी सराभा नगर सुखेवाल बसंत एवन्यू कुंदनपुरी जमालपुर प्रकाश कालोनी विकासनगर एसबीएस नगर फील्डगंज लेबर कालोनी व करतार नगर के रहने वाले रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:37 AM (IST)
डेंगू का डंक : एक दिन में रिकार्ड 77 नए मरीज
डेंगू का डंक : एक दिन में रिकार्ड 77 नए मरीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के 77 नए मरीज सामने आए हैं। यह मरीज शहर के किचलू नगर, प्रेम नगर, आत्म नगर, माडल टाउन, दुगरी, जम्मू कालोनी, जगजीत नगर, सनेत, माडल टाउन एक्सटेंशन, बीआरएस नगर, मोती बाग कालोनी, रघुनाथ एन्क्लेव, गांधी कालोनी, सराभा नगर, सुखेवाल, बसंत एवन्यू, कुंदनपुरी, जमालपुर, प्रकाश कालोनी, विकासनगर, एसबीएस नगर, फील्डगंज, लेबर कालोनी व करतार नगर के रहने वाले रहे। जिले में अब डेंगू मरीजों का आंकड़ा 904 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 736 मरीज अर्बन और 168 मरीज रूरल से हैं। अस्पतालों में 335 मरीज भर्ती है। सेहत विभाग के अनुसार निजी अस्पताल में 315 मरीज हैं जबकि 20 मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी है। पहले 104 बेड थे अब 123 बेड कर दिए गए हैं। इनमें से 103 बेड खाली हैं। जिले में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 2500 के करीब है। कोरोना के चार नए पाजिटिव, प्रेम नगर बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जासं, लुधियाना : मंगलवार को कोरोना के चार नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन संक्रमित टिब्बा रोड के प्रेम नगर इलाके में रहने वाले एक ही परिवार से हैं। सेहत विभाग ने प्रेम नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जिले में अब चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन एक दुगरी फेस टू, जनपथ फार्म, जगराओं सेंट्रल सिटी कालोनी और प्रेम विहार कालोनी हो गए हैं। एपिडेमोलाजिस्ट डा. साहिल वर्मा का कहना है कि अब दो या इससे अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी